posted on : मई 29, 2023 12:00 पूर्वाह्न
हरिद्वार : International Menstrual Hygiene Day के अवसर पर महिला पुलिस कर्मियों व पुलिस परिवार की महिलाओ के लिए सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार में किया गया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन । प्रत्येक वर्ष 28 मई को Menstrual Hygiene Day मनाया जाता है। इसका उद्देश्य Menstrual Hygiene और इससे जुड़ी बीमारियों व महिलाओं में मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों को दूर कर उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरुक करना है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज अरुणा भारती के दिशा-निर्देशन में सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार व जीआरपी उत्तराखण्ड, में नियुक्त समस्त महिला पुलिस कार्मिकों को Menstrual Hygiene के सम्बन्ध में जागरूक किये जाने हेतु सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार में दिनांक 28 मई 2023 को जागरूकता स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।
उक्त जागरूकता शिविर में डॉ. संगीता अग्रवाल, Gynecologist, हैप्पी फैमिली हॉस्पिटल रुड़की द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओ व पुलिस कर्मियों को Menstrual Hygiene के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। उन्होंने माहवारी के समय अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और महिलाओं को स्वस्थ रहने के लिए उनके खान-पान में सुधार के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अरुणा भारती अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड, हरिद्वार व जीआरपी व एटीसी मे नियुक्त समस्त महिला कार्मिक व पुलिस परिवार की महिलाएं मौजूद रही।