posted on : दिसम्बर 13, 2024 9:32 अपराह्न
कोटद्वार । मोटर मालिक चालक संघ के ऑल उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के आह्वान पर सात सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर रहने के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की किल्लत गहरा गई है। आम जन को भी मालवाहक वाहन न मिलने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को संघ अध्यक्ष दिनेश तड़ियाल ने बताया कि संघ प्रदेश में भारी वाहनों के ओवरलोड को प्रतिबंधित करने, प्रदेश में अंडरलोड को नियमानुसार लागू करने, हिमांचल प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में भी 25 प्रतिशत जीवीडब्ल्यू को लागू करने, भारी वाहनों की चेकिंग पुलिस से हटाकर परिवहन विभाग को सौंपने, खनिज पदार्थों की ढुलाई का रवन्ना, रॉयल्टी व जीवीडब्ल्यू की क्षमता से निर्गत करने व वाहनों के भार को मापने के लिए सिद्धबली बैरियर पर धर्मकांटा की व्यवस्था करने की मांग को लेकर हड़ताल पर है। ट्रक स्वामियों व चालकों ने कहा कि जब तक हमारी मांगों का कोई समाधान नहीं निकल जाता तब तक हड़ताल व ट्रैकों का चक्का जाम जारी रहेगा ।


