कोटद्वार : नकली कागज़ात तैयार कर अलग-अलग शहरों में शादी करके दूल्हों को लूटने वाली कथित लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दुल्हन के अलावा इस गिरोह में शामिल पति-पत्नी को भी नजीबाबाद कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने दो लाख रुपए लेकर राजस्थान के चुरु के युवक की शादी उत्तराखण्ड के कोटद्वार की रहने वाली ज्योति ऊर्फ पूजा से कराई थी।
नजीबाबाद कोतवाली पुलिस ने बताया कि मनोज कुमार पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी तांबा खेड़ी रामसराताल जिला चुरु राजस्थान की शादी ज्योति ऊर्फ पूजा से 15 अगस्त को दो लाख रुपए लेकर कराई गई थी। अब तक कई दुल्हों को ठगने वाले इस गिरोह का सरगना राजेंद्र निवासी बहसूमा जिला मेरठ हाल निवासी आदर्श नजीबाबाद जनपद बिजनौर और उसकी पत्नी पूनम है। जिन्होंने ज्योति ऊर्फ पूजा पुत्री मंगल शर्मा निवासी ग्राम दुगड़डा थाना कोटद्वार उत्तराखंड के साथ मिलकर कई लोगों को निशाना बनाया। 15 अगस्त को मनोज से शादी के बाद ज्योति खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दूल्हे और अपने ससुरालियों को बेहोश कर घर से शादी के जेवरात नकदी व उपहार आदि लेकर फरार हो गई थी। इस संबंध में मनोज ने 16 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी। 19 अगस्त को आरोपी राजेंद्र उसकी पत्नी पूनम और लुटेरी दुल्हन ज्योति ऊर्फ पूजा को गिरफ्तार कर लिया।


