posted on : फ़रवरी 27, 2024 10:59 अपराह्न
देहरादून : 27 फरवरी 2024 विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण जी की अध्यक्षता में कार्यमन्त्रणा समिति की बैठक हुई । 28 फरवरी 2024 बुधवार से 01 मार्च 2024 शुक्रवार तक उपवेशनों का कार्यक्रम निधार्रण किया जिसमें 28 फरवरी 2024 चार विधेयकों को सदन के पटल पर रखे जायेंगे साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव। 29 फरवरी को विभाग वार अनुदान पर चर्चा व 01 मार्च 2024 को विभाग अनुदान पर चर्चा व अनुदानों का पारण किया जायेगा। बैठक में संसदीय कार्यमन्त्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल सदस्य खजान दास व उमेश शर्मा काऊ जी उपस्थित रहे।