रविवार, सितम्बर 14, 2025
  • Advertise with us
  • Contact Us
  • Donate
  • Ourteam
  • About Us
  • E-Paper
  • Video
liveskgnews
Advertisement
  • होम
  • उत्तराखण्ड
  • उत्तरप्रदेश
  • राष्ट्रीय
  • धर्म
  • रोजगार न्यूज़
  • रोचक
  • विशेष
  • साक्षात्कार
  • सम्पादकीय
  • चुनाव
  • मनोरंजन
  • ऑटो-गैजेट्स
No Result
View All Result
  • होम
  • उत्तराखण्ड
  • उत्तरप्रदेश
  • राष्ट्रीय
  • धर्म
  • रोजगार न्यूज़
  • रोचक
  • विशेष
  • साक्षात्कार
  • सम्पादकीय
  • चुनाव
  • मनोरंजन
  • ऑटो-गैजेट्स
No Result
View All Result
liveskgnews
14th सितम्बर 2025
  • होम
  • उत्तराखण्ड
  • उत्तरप्रदेश
  • राष्ट्रीय
  • धर्म
  • रोजगार न्यूज़
  • रोचक
  • विशेष
  • साक्षात्कार
  • सम्पादकीय
  • चुनाव
  • मनोरंजन
  • ऑटो-गैजेट्स

खास है ये अपर उपनिरीक्षक, एक महीने में निपटा दिए 64 मामलें, मदद के लिए हर वक्त रहते हैं तैयार

शेयर करें !
posted on : नवम्बर 17, 2024 10:45 पूर्वाह्न

मंगलौर/हरिद्वार : उत्तराखंड पुलिस की सेवाएं प्रदान करने वाले सैकड़ों पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों में से कई ने अपनी सजगता, जिम्मेदारी, ईमानदारी, दृढ़ता एवं निष्ठा के साथ सेवाएं प्रदान करने पर पुलिस विभाग में सम्मान प्राप्त करते हुए उत्तराखंड पुलिस का गौरव बढ़ाया है। आज भी उत्तराखंड में पुलिस महकमें में सैकड़ों पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी खाकी की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए अपनी पूर्ण जिम्मेदारी एवं ईमानदारी के साथ सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। वहीं आज हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड पुलिस में कोतवाली मंगलौर में नियुक्त अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी जो अपनी पूर्ण ईमानदारी, सजगता, दृढ़ता, जिम्मेदारी एवं निष्ठा के साथ सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। थाने पर आने वाले पीड़ित, गरीब जनता की समस्या को ध्यान से सुन कर उनकी हर संभव मदद करते हुए विधिवत निस्तारण करने में अहम भूमिका निभाते हैं।

अपर उप निरीक्षक नरेन्द्र राठी पीड़ितो को न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास करते हैं। अपने कुशल व्यवहार से पहचान बनाने वाले अपने उच्च अधिकारीयों को सम्मान देते हुए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए तत्काल प्रभाव से मदद करने वाले अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी अपना फ़र्ज़ अदा कर रहे हैं। इनकी कार्यशैली से प्रभावित गणमान्य लोगों एवं पुलिस के उच्च अधिकारीयों द्वारा सराहना करते हुए कई बार सम्मानित किया गया है।

हरिद्वार में बड़े मेले जैसे चार धाम यात्रा, कांवड़ मेले, लोकसभा सामान्य निर्वाचन, विधानसभा मंगलौर उप निर्वाचन जैसे बड़े पर्वों पर अपर उप निरीक्षक बड़ी ज़िम्मेदारी के साथ बखूबी सेवाएं देते हैं। इनको कांवड़ मेला के दौरान विशिष्ट कार्य करने में पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा भी समय-समय पर सम्मानित किया जा चुका है।

अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार में नियुक्त है। जो बहुत ही अनुभवी, मृदु भाषी, सजगता, जिम्मेदारी, दृढ़ता से ड्यूटी करने वाला कार्मिक है। थाना मंगलोर क्षेत्र में नहर पुल मंगलौर एक अति संवेदनशील ड्यूटी स्थल होने के कारण कार्मिक को नियुक्त किया गया था। नहर पुल मंगलौर हाईवे का कांवड़ एंट्री पॉइंट एवं कांवड़ पटरी का एग्जिट प्वाइंट का चौराह है जिस पर कावड़ियों की क्रॉसिंग सूज बूझ व समझदारी से कराई जाती है। उक्त स्थल पर नियुक्त रहकर अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी द्वारा अपने कर्तव्य का निर्वहन बड़े ही सूझबूझ से सजगता, जिम्मेदारी , मृदुभाषी के साथ-साथ दृढ़ता से अपनी ड्यूटी को अंजाम दिया गया। उक्त ड्यूटी स्थल पर उक्त कार्मिक द्वारा बैरियर्स पर दिशा सूचक फ्लेक्सी, टेंट पर फ्लेक्सी बोर्ड लगाकर, कावड़ियाओं के मार्गदर्शन बैनर्स लगाकर एक बहुत ही सुंदर लुक प्रदान किया गया। जिसकी आम जनता एवम् मीडिया द्वारा सराहना की गई। नहर पुल मंगलौर ड्यूटी स्थल के आसपास जो भी घटनाएं घटित हुई है सूचना मिलते ही अति शीघ्र मौके पर पहुंचकर विधिवत उनका निस्तारण किया गया। कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई की आकर्षित कावड़ियो द्वारा उपद्रव हो सकता था परंतु अपर उप निरीक्षक द्वारा मृदु भाषी होने के साथ-साथ दृढ़ता से अपने कर्तव्य पालन करते हुए अति शीघ्र मौके पर पहुंचकर उसका विधिवत निस्तारण कर शांति व्यवस्था कायम करने में अहम भूमिका निभाई गई ।

वरिष्ठ अधिवक्ता के घऱ में हुई डकैती की घटना का अनावरण में अहम भूमिका निभाई

वर्ष 2003 में थाना रायवाला में नियुक्ति के दौरान जनपद देहरादून में वरिष्ठ के घर में बदमाशों (रितेश बृजेश) गैंग द्वारा डाली गई डकैती के तीन मुख्य बदमाशों को रायवाला मोतीचूर जंगल में घेर कर मुठभेड़ में तीनों बदमाशों को मार गिराने में एवं उनके कब्जे से वरिष्ठ अधिवक्ता जे डी जैन की लूटी गई सोने चांदी के जेवरात एवं उनकी सेंट्रो कार की बरामद किए जाने में नरेंद्र राठी द्वारा अहम भूमिका निभाई गई थी जिसकी तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक ऋषिकेश केके गौतम द्वारा तहे दिल से प्रशंसा की गई थी।

प्रथम महिला पुलिस महानिदेशक कंचन चौधरी भट्टाचार्य ने किया सम्मानित

जनपद देहरादून में थाना डोईवाला में नियुक्ति के दौरान इनकी कार्य कुशलता मृदु व्यवहार के चलते भारत देश की प्रथम महिला पुलिस महानिदेशक कंचन चौधरी भट्टाचार्य द्वारा भी उनको वर्ष 2006 में सम्मानित किया गया था। अपने उच्च अधिकारीयों के दिशा निर्देशन में सेवाएं प्रदान करने वाले अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में, थाने पर आने वाले गरीब, पीड़ितों की हर संभव मदद करते हुए उनकी समस्याओं का विधिवत निस्तारण करने में एवं थाने की लंबित विवेचनाओं के अधिक से अधिक विधिवत निस्तारण करने में, अहम भूमिका निभाते हैं।

रिकॉर्ड विवेचनाओं का निस्तारण करने पर सम्मानित

विगत वर्ष उनके द्वारा एक माह में 45 व दूसरे माह में 64 विवेचनाओं का विधिवत निस्तारण करने का रिकॉर्ड उत्तराखंड प्रदेश में अपने नाम किया गया, इसके लिए तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा भी इनको सम्मानित किया गया था। इस वर्ष कांवड़ मेला के दौरान मेला को सकुशल संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई जाने पर भी वर्तमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा भी सम्मानित किया गया। वर्तमान में हरिद्वार जनपद की कोतवाली मंगलौर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जिनकी आम जनता एवं मीडिया में कार्य की सराहना की जा रही है।

लामा का जल गायब होने पर लामा को जल देकर गंतव्य को किया रवाना

पुलिस सहायता केंद्र नहर पुल मंगलौर पर आकर एक कावड़िया ने अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी को सूचना दी कि कांवड़ यात्रा में आए थे जो हरिद्वार से जल लेकर राजस्थान की ओर जा रहे थे नहरपुल मंगलौर एवं ताशीपुर के बीच में विश्राम करने के लिए रुके थे । रास्ते में किसी ने उनका बैग रंग नीला पिथुबैग उठा लिया जिसमें जल था। लामा द्वारा उक्त सूचना नरेंद्र सिंह राठी को नहरपुल मंगलौर पर दी गई। अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी द्वारा दोनों लामा को शालीनता पूर्वक बिठाया, पानी पिलाया गया एवं उनकी सहायता करने हेतु पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि हमारा जल कोई उठा कर ले गया है । हमें जल उपलब्ध करा दीजिए । लामा को जल थाना मंगलौर से गंगाजल तलब कर उपलब्ध कराकर गंतव्य को रवाना किया गया । लामा द्वारा उत्तराखंड पुलिस की तहे दिल से प्रशंसा की गई एवं आशीर्वाद देते हुए अपने गंतव्य को चले गए हैं।

बेहोश कावड़िया को एंबुलेंस के द्वारा भिजवाया अस्पताल

कुछ कावड्याओ ने मंगलौर नहर पुल पुलिस सहायता केंद्र पर अपर उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह राठी को सूचना दी की पुल से करीब 1 किलोमीटर दूर ताशीपुर की ओर सड़क पर एक लामा बेहोश होकर गिर पड़ा है जो उल्टियां कर रहा है। नर सेवा ही नारायण सेवा को साकार करते हुए तत्काल सूचना पर अपर उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह राठी ,कांस्टेबल धनराज सिंह के साथ एंबुलेंस लेकर तत्काल मौके पर पहुंचे जहां पर काफी कावड़िया एकत्रित थे मेडिकल सहायता की मांग करते हुए आक्रोशित हो रहे थे , अति शीघ्र मौके पर पहुंचकर उनको शांत करते हुए। खुद बेहोश कावडिया को उठाकर एंबुलेंस में रखवा कर राजकीय अस्पताल मंगलौर भिजवाया गया एवं उसके परिजनों (श्रीमती महिमा) को फोन नंबर 7834839285 पर सूचना दी गई ।उक्त कांवरिया द्वारा अपना नाम राहुल रोहिला पुत्र ईश्वर सिंह निवासी नागलोई दिल्ली उम्र करीब 24 वर्ष मो0 9821646495 बताया। उत्तराखंड पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर राहुल को अति शीघ्र अस्पताल भिजवाने में कावड़िया के प्राणों की रक्षा करने पर उत्तराखंड पुलिस का राहुल के परिजनों द्वारा आभार व्यक्त किया गया। और एक उपद्रव होने से रोकने में स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस कार्रवाई की सराहना की गई।

लामा का बैग/नगदी गायब होने पर तलाश कर लामा को देकर गंतव्य को किया रवाना

कांवरिया ने पुलिस सहायता केंद्र नहर पुल मंगलौर पर नरेंद्र राठी अपर उप निरीक्षक को सूचना दी कि नहरपुल मंगलौर से ताशीपुर रोड पर विश्राम करने के लिए रुके थे ।रास्ते में किसी ने उनका बैग उठा लिया । लामा के साथ करीब 20-25 लामा ग्रुप था जो आक्रोशित भी हो रहा था । उक्त सूचना पर नरेंद्र सिंह राठी द्वारा शालीनता पूर्वक वार्ता करते हुए तत्काल उनके साथ मौके पर गए। जहां लामा बैठे हुए थे, तलाश के दौरान वहीं सड़क किनारे लामा का बैग रखा हुआ मिला । लामा का बैग लामा के सुपुर्द किया गया। लामा द्वारा अपना खोया हुआ बैग एवं कैश धनराशि 5600/ रुपया पाकर उत्तराखंड पुलिस की त्वरित कार्रवाई से खुश होकर तहे दिल से प्रशंसा की गई एवं आभार व्यक्त करते हुए अपने कांवरिया ग्रुप के साथ अपने गंतव्य को चले गए हैं।

लामा का यात्रा करते समय एक पैर अचानक निष्क्रिय हो जाने की सूचना मिलने पर तत्काल अस्पताल भिजवाया

एक कावड़िया ने पुलिस सहायता केंद्र नहरपुल मंगलौर पर सूचना दी की ताशीपुर रोड पर एक कांवरिया का एक पैर निष्क्रिय हो गया है, जो चलने में असमर्थ है । वहां पर काफी कावड़िया इकट्ठा है, मदद की इंतजार कर रहे हैं । सूचना पर एंबुलेंस को तलब किया गया तो एंबुलेंस अन्य कार्य में व्यस्त थी। अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस उपलब्ध न हो पाने पर एक प्राइवेट रिक्शा की व्यवस्था कर लामा को उसकी माता जी के साथ राजकीय अस्पताल मंगलौर तत्काल भिजवाया गया । उक्त लामा के अनुरोध पर पीड़ित बीमार लामा के परिजनों को दिल्ली में उसके भाई को फोन नंबर पर सूचना दी गई त्वरित सहायता से उक्त कावड़िया की माताजी व उक्त लामा द्वारा उत्तराखंड पुलिस का आभार व्यक्त किया गया ।

एसएसटी नहर पुल मंगलौर टीम द्वारा जब्त की गई धनराशि 184000

चेकिंग पॉइंट नहरपुल मंगलौर थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार पोस्ट पर SST टीम प्रभारी डॉक्टर राहुल कौशिक, अपर उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह राठी ,होमगार्ड अमरपाल सिंह द्वारा वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान एक वाहन कार से दोराने चेकिंग 1,84,000 (एक लाख चौरासी हजार रुपए ) वाहन चालक से संदिग्ध अवस्था में जब्त किए गए हैं। मौके पर फर्द मूर्ति कर उक्त धनराशि को एक सफेद प्लास्टिक पारदर्शी डिब्बे में सील भी सर्वे मुहर कर आवश्यक कार्रवाई करने के बाद उक्त धनराशि को अग्रिम कार्रवाई हेतु थाना कोतवाली मंगलौर में दाखिल करवाया गया

नहर में डूबते हुए 65 वर्षीय वृद्ध को बचाया

एक वृद्ध व्यक्ति उम्र करीब 65 वर्ष पुराना नहर पुल मंगलौर से अचानक नहर में कूद गया जो नहर में छटपटाता हुआ चिल्लाता हुवा आसफ नगर झाल की तरफ बहता हुवा जा रहा था ।उक्त व्यक्तियों को बचाने हेतु अपर उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह जो नहर पुल मंगलौर में SST चेकिंग में मामूर थे उनके द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई एवं जल पुलिस को मौके पर आवश्यक कार्रवाई हेतु तत्काल भेजने हेतु सूचना दी गई। नहर के दोनों तरफ आने जाने वाले लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। उक्त व्यक्ति नहर में छटपटाता हुआ बहता हुआ आसफ नगर झाल की तरफ जा रहा था जो करीब 1 किलो मीटर तक चटपटाता हुआ दिखाई दे रहा था । जनता के काफी लोग नहर के दोनों किनारो पर दृश्य को देख रहे थे । अपर उपनिरीक्षक द्वारा अपनी हिकमत अमली से दर्शक बनी जनता में से जो कोई व्यक्ति तैरना जानता हो तो उक्त व्यक्ति को तत्काल बचाने हेतु अनुरोध किया गया । क्योंकि जल पुलिस उस समय तक नहीं पहुंच पाई थी । दर्शक बनी जनता में से एक व्यक्ति द्वारा नहर में कूद कर उक्त वृद्ध व्यक्ति को बचाया गया। जिससे पूछताछ की गई तो बताया कि मैं बीमार रहता हूं बीमारी से परेशान होकर नहर में कूद गया था।

FST/SST नहर पुल मंगलौर टीम द्वारा जब्त की गई धनराशि 98,500

चेकिंग पॉइंट नहरपुल मंगलौर थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार पोस्ट पर FST/SST टीम के अपर उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह राठी , अपर उप निरीक्षक कांताप्रसाद , कांस्टेबल रविंद्र तोमर, कांस्टेबल अजय कुमार द्वारा वाहनों की चेकिंग के दौरान कार ब्रेजा बरंग कोपर ब्राउन व सफेद को वास्ते चैकिंग हेतु रोका गया उक्त वाहन चालक के कब्जे से धनराशि 98,500/- रुपये (अट्ठानवे हजार पांच सौ रुपये) मात्र संदिग्ध अवस्था में बरामद की गई है। धनराशि को अग्रिम कार्रवाई हेतु थाना कोतवाली मंगलौर में दाखिल करवाया गया।

FST/SST नहर पुल मंगलौर टीम द्वारा जब्त की गई धनराशि 04 लाख 07 हजार 130 रूपए

चेकिंग पॉइंट नहरपुल मंगलौर थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार पोस्ट पर FST/SST टीम के अपर उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह राठी , FST प्रभारी आशुतोष शर्मा, SST प्रभारी विकास गौतम, अपर उप निरीक्षक कांता प्रसाद, कांस्टेबल रविंद्र तोमर, कांस्टेबल अजय कुमार , होमगार्ड कृष्णपाल, होमगार्ड सुरेंद्र सिंह , दोनों संयुक्त टीम द्वारा आगामी 33 मंगलौर विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के मध्य नजर अवैध हथियार, अवैध शराब, संदिग्ध धनराशि ,आदि की चेकिंग संयुक्त टीम द्वारा वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान कार टाटा हैरियर, रंग काला को वास्ते चैकिंग हेतु रोका गया । चालक के कब्जे से धनराशि 4,07,130/- रुपये (चार लाख सात हजार एक सो तीस रुपये) मात्र संदिग्ध अवस्था में बरामद की गई है। कार चालक द्वारा उक्त धनराशि के वैद्य प्रपत्र, बैंक डिटेल आदि प्रस्तुत नहीं की गई है। मौके पर धनराशि की जब्ती की कार्रवाई कर धनराशि को अग्रिम कार्रवाई हेतु थाना कोतवाली मंगलौर में दाखिल करवाया गया । उक्त धनराशि बरामद करने में नरेंद्र राठी द्वारा अहम भूमिका निभाई गई।

बिना वैध दस्तावेज ले जाई जा रही एक लाख रुपये नगदी बरामद

मंगलौर विधानसभा उप निर्वाचन -2024 के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार के निर्देश पर FST एवं SST टीम द्वारा सख्त चैकिंग कर संदिग्ध वाहनों से लगातार अवैध रूप से ले जाई जा रही नगदी व नशीली सामग्री बरामद की जा रही है। चेकिंग पॉइंट नहरपुल मंगलौर SST पोस्ट पर FST/SST टीम के अपर उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह राठी, अपर उप निरीक्षक कांता प्रसाद, कांस्टेबल रविंद्र तोमर, SST टीम प्रभारी विकास गौतम द्वारा चैकिंग के दौरान कार सफारी रंग काला को रोका गया। उक्त वाहन से धनराशि ₹100000/- (एक लाख रुपये मात्र) संदिग्ध अवस्था में बरामद होने पर जब पूछताछ की गई तो चालक कोई भी वैद्य प्रपत्र, बैंक डिटेल आदि प्रस्तुत नहीं कर पाया। टीम द्वारा मौके पर उक्त धनराशि की जब्ती की कार्रवाई कर धनराशि को अग्रिम कार्रवाई हेतु थाना कोतवाली मंगलौर में दाखिल किया गया ।

थाना मंगलौर पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध तमंचों के साथ पोस्ट वायरल करने वाले एक व्यक्ति को धर दबोचा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार आगामी 33 मंगलोर विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत क्षेत्र में अवैध शस्त्र चैकिंग/धर पकड़ हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर पुलिस उपाधीक्षक मंगलौर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना मंगलौर द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । जिसके अनुपालन में रात्रि में पुलिस टीम द्वारा रात्रि ग्रस्त के दौरान नहर पटरी ताशीपुर तिराहे के पास से एक व्यक्ति को एक देसी तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर नाजायज सहित गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्व थाना मंगलौर पर आयुध अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।अभियुक्त के फोन को चेक करने पर पता चला कि अभियुक्त द्वारा अपनी फोटो तमंचे के साथ रोग ग़ालिब करने के लिए इंस्टाग्राम पर वायरस की हुई है। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर बाद रिमांड कारवाई उपकारागार रुड़की में दाखिल किया गया है । उक्त प्रकरण नरेंद्र राठी द्वारा अहम भूमिका निभाई गई।

मंगलौर पुलिस ने धर दबोचे तीन मोटरसाइकिल चोर, 4 मोटरसाइकिल बरामद

अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी ने चोरी की वाहन बरामदगी में निभाई अहम भूमिका

विगत काफी समय से मंगलौर के देहात क्षेत्र में चोरी की की सूचनाओं प्राप्त होने के उपरांत उन पर नियमानुसार अभियोग पंजीकृत किए गए थे। मोटर साइकिल चोरों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा टीम गठित कर अपराधी की गिरफ्तारी किए जाने के आदेश दिए गए थे आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा क्षेत्राधिकारी मंगलौर के कुशल निर्देशन में टीमों का गठन किया गया तथा मुखबिर मामूर किए गए व संदिग्ध मोटर साइकिल की गहनता से चेकिंग कर स्थान बदलकर प्रतिदिन चेकिंग प्रारंभ की जिसके फल स्वरुप दौराने चेकिंग नहर पटरी निकट ताशीपुर में ट्रिपल राइडिंग में एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर को बिना नंबर रोक कर चेक किया गया जिनके पास गाड़ी से संबंधित कोई कागजात नहीं थे पूछताछ करने पर संदिग्धता प्रतीत हुई को नियमानुसार शख्ती से पूछताछ करने पर इं0 न0 चैसिस न0 का मिलान करने पर ज्ञात हुई कि उक्त मोटरसाइकिल कोतवाली मंगलौर पर पंजीकृत मु0 अ0 सं0- 650/24 धारा 303(2) बी.एस.एस 2023 से संबंधित है । गिरफ्तार कर जिनके कब्जे से थाना क्षेत्र में छुपी हुई, थाना कोतवाली मंगलौर पर वर्ष 2024 मे चोरी हुई 02 मोटरसाइकिल तथा वर्ष 2023 की एक मोटरसाइकिल व थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई जिनके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर उपकारागार रुड़की में दाखिल किया गया।

कार्यवाहक चौकी प्रभारी नारसन की बखुबी निभाई जिम्मेदारी

अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी को माह सितम्बर -2024 में नारसन पुलिस चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई जिनके द्वारा एक माह में चौकी पर रहकर सजगता, जिम्मेदारी, ईमानदारी, दृढ़ता एवं निष्ठा से कार्य करते हुए चौकी क्षेत्र में अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए शांति व्यवस्था स्थापित कर अपराध नियंत्रण पर अंकुश लगाने में अहम भूमिका निभाई गई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी मंगलौर द्वारा दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए चौकी क्षेत्र में अपराध नियंत्रण हेतु घूम रही बिना नंबर की 14 मोटर साइकिलों को सीज कर , वाहन चोरों को जेल भेजने व चोरी की 05 मोटर साइकिले बरामद कर थाना एवं चौकी में दाखिल किया गया। एमवी एक्ट, पुलिस अधिनियम, कोटपा अधिनियम, 126,135 BNSS के तहत प्रभावी निरोधात्मक करवाई की गई। जिसकी क्षेत्राधिकारी मंगलौर एवं प्रभारी निरीक्षक द्वारा तहे दिल से प्रशंसा की गई ।

https://liveskgnews.com/wp-content/uploads/2025/08/Video-1-Naye-Sapne.mp4

हाल के पोस्ट

  • सीडीपीओ सुलेखा सहगल ने बोंगला में आंगनवाड़ी केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, दिए महत्वपूर्ण निर्देश
  • उत्तराखंड को पर्यटन के क्षेत्र में मिले गोल्डन बैन्यान अवार्ड
  • चमोली में कांग्रेस संगठन सृजन अभियान : यूपी विधायक दल की नेता अराधना मिश्रा ने जिलाध्यक्ष पद के दावेदारों से की चर्चा
  • सुअरों और बंदरों के आंतक से खेतीबाड़ी चौपट
  • जंगली सुअर के हमले से महिला गंभीर घायल, प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर किया रेफर
  • तीर्थ स्थलों में स्वच्छता को बनाए रखने के लिए बदरीनाथ मंदिर परिसर में चला सफाई अभियान
  • धोखाधड़ी की शिकायत पर होगी कार्रवाई – एसओ विनोद चौरसिया
  • राजनीति में वंशवाद : देश में राजनीतिक परिवारों से हैं 21% सांसद, विधायक और MLC
  • डीएम स्वाति एस. भदौरिया का सख्त एक्शन, फरासू में अलकनंदा में समाया बदरीनाथ-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग, EE NH PWD पर आपदा प्रबन्धन की धाराओं में मुकदमा दर्ज
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून अस्पताल में भर्ती वरिष्ठ पत्रकार मोहन भुलानी का हालचाल जाना
liveskgnews

सेमन्या कण्वघाटी हिन्दी पाक्षिक समाचार पत्र – www.liveskgnews.com

Follow Us

  • Advertise with us
  • Contact Us
  • Donate
  • Ourteam
  • About Us
  • E-Paper
  • Video

© 2017 Maintained By liveskgnews.

No Result
View All Result
  • होम
  • उत्तराखण्ड
  • उत्तरप्रदेश
  • राष्ट्रीय
  • धर्म
  • रोजगार न्यूज़
  • रोचक
  • विशेष
  • साक्षात्कार
  • सम्पादकीय
  • चुनाव
  • मनोरंजन
  • ऑटो-गैजेट्स

© 2017 Maintained By liveskgnews.