posted on : जनवरी 4, 2025 11:02 अपराह्न
कोटद्वार (गौरव गोदियाल)। नगर निगम कोटद्वार में मेयर सीट पर मुकाबला रोचक होता जा रहा है। मगर यहां से चुनाव लड़ रहे मुख्य पार्टियों भाजपा और कांग्रेस को अपने ही नेताओं के भितरघात का नुकसान हो सकता है। यही कारण है कि इस नगरनिगम क्षेत्र से अभी तक किसी प्रत्याशी की जीत हार के बारे में कोई दांव लगाने को तैयार नहीं है।
बता दें कि भाजपा ने इस नगरनिगम क्षेत्र से यहां से पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत को चुनावी समर में उतारा है। वहीं, कांग्रेस ने यहां से रंजना रावत को अपना प्रत्याशी बनाया है। इन दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करने के बाद से ही चुनाव प्रचार करना शुरू कर दिया है ।
महिला वोट करेंगी रंजना के भविष्य का फैसला
राजनीति के जानकारों का मानना है कि नगरनिगम कोटद्वार में महिला वोटरों का रूझान जिस और भी रहेगा वहीं जीत का हकदार होगा किन्तु महिला प्रत्याशी होने के नाते महिला वोटर रंजना पर अपना विश्वास जताएंगी ।
वहीं यदि सूत्रों की मानें तो प्रमुख दलों के प्रत्याशियों को असतुंष्टों के भीतरघात का सामना करना पड़ रहा है। दोनों पार्टियों कांग्रेस व भाजपा पर असंतुष्टों की संख्या ठीक-ठाक है । कुछ असंतुष्ट दूसरे पार्टियों के उम्मीदवारों की चोरी चुपके मदद कर रहें है । यही हाल रहा तो असंतुष्ट कभी भी अपनी ही पार्टियों का खेल खराब कर सकते हैं।


