posted on : दिसम्बर 19, 2021 7:15 अपराह्न
कोटद्वार । नगर निगम के मुख्य चौराहे का नाम वीरबाला तीलू रौतेली के नाम से जाना जाएगा । रविवार को राजकीय इंटर कालेज के ठीक सामने स्थित टैक्सी स्टैंड के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महापौर हेमलता नेगी ने कहा कि बीर वाला तीलू रौतेली ने सत्रहवीं शताब्दी में गढवाल में कैन्त्यूरों के आक्रमण का मुकाबला करते हुए बीरगति प्राप्त की थी, कहा कि बीर बाला तीलू रौतेली ने वीरता एवं साहस का परिचय देते हुए मात्र 15 साल की अवस्था में दुश्मनों के छक्के छुडा दिये थे, कहा कि बीरबाला तीलू रौतेली विचार मंच के द्वारा लालबत्ती चौक का नाम बीर बाला तीलू रौतेली के नाम से रखने का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में पारित करते हुए उक्त चौक का नाम विधिवत रूप से वीरबाला तीलू रौतेली कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में कई चौराहों एवं सडकों का नामकरण भी ऐतिहासिक महापुरूषों एवं शहीदों के नाम से किया जायेगा, जिसके लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों सहित जागरूक लोगों के सुझाव मांगे जा रहे है।
सभा में प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के सत्ता में आते ही उक्त स्थान पर बीर बाला तीलू रौतेली की भव्य मूर्ति स्थापित कर दी जायेगी, साथ ही दुकानदारों सहित लोगों पर लगने वाले व्यावसायिक टैक्सों के अलावा समस्त प्रकार के टैक्सों को समाप्त कर दिया जायेगा, साथ ही विकास प्राधिकरण को समाप्त कर दिया जायेगा। सभा को पूर्व क्षेत्रीय विधायक शैलेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि राजनीति में अच्छे लोगों को आगे आना होगा, ताकि क्षेत्र का समग्र विकास हो सके। उन्होंने कहा कि बीर बाला तीलू रौतेली एक साहसी योद्धा थी, जिससे उत्तराखंड के लोगों को प्रेरणा लेनी होगी। उन्होंने चौक का नामकरण बीर बाला तीलू रौतेली किये जाने पर महापौर हेमलता नेगी एवं नगर निगम के पार्षदों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रेणुका गुंसाई तथा संचालन दिलबर सिंह बिष्ट ने किया। विचार मंच के अध्यक्ष कमाडेंट साबर सिंह रावत ने विचार मंच के द्वारा अब तक किये गये कार्यो का लेखा जोखा रखते हुए कहा कि तीलू रौतेली विचार मंच विशुद्ध रूप से एक सामाजिक संस्था है, जिसका उददेश्य महिलाओं का शशक्तीकरण एवं मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करना है ।इस मौके पर विचार मंच के अध्यक्ष रिटायर कमांडेंट साबर सिंह रावत, व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेन्द्र बिष्ट, कर्नल बुद्विबल्लभ ध्यानी, डॉ. चन्द्रमोहन खर्कवाल, संजय मित्तल, विजय नारायण सिंह, विजय माहेश्वरी, पार्षद विपिन डोबरियाल, अनिल रावत, अनिल नेगी, नईम अहमद, कविता मित्तल, गीता नेगी, प्रवेन्द्र सिंह रावत, कर्नल आनंद सिंह रावत, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष पूरण सिंह रावत, रंजना रावत, लक्ष्मण सिंह रावत, भुवन मोहन गुसांई, बलवीर सिंह रावत, राजेन्द्र गुसांई सहित बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।