posted on : फ़रवरी 14, 2022 5:58 अपराह्न
टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने आज तहसील गजा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पसर पहुंचकर बाघ के हमले से मृतक राजेंद्र के परजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सांत्वना दी तथा मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। ग्राम पंचायत पसर में बाघ के हमले में एक व्यक्ति के मारे जाने की घटना पर जिलाधिकारी ने मृतक के घर पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त करते हुए उनहें सांत्वना दी तथा उनकी हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने ग्रामवासियों की शिकायत एवं मांगो का तुरंत संज्ञान लेते हुए 3 शूटर बुलवाकर आदमखोर बाघ को मरने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। साथ ही बाघ के मारे जाने तक बच्चों के स्कूल आने जाने हेतु 2 से 3 वाहन लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को कहा कि गांव में बाघ पर निगरानी रखने हेतु ग्राम स्तर पर कुछ लोगो की टीम बनाकर ग्राम प्रहरी रखना सुनिश्चित करें। कहा कि वे खुद डीएफओ राजीव धीमान ने बताया कि मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में एक लाख 20 हजार रुपए दिए गए, जबकि शेष मुआवजे की धनराशि शीघ्र ही मुहैया करा दी जाएगी। मौके पर तहसीलदार गजा रैनू सैनी, ग्राम प्रधान पसर नीलम रावत एवं ग्रामवासी मौजूद थे।


