posted on : फ़रवरी 14, 2022 5:49 अपराह्न
टिहरी : विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान दिवस पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने आज आदर्श पोलिंग बूथ ऑल सेन्टस कान्वेंट स्कूल नई टिहरी में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। लोकतंत्र के इस महापर्व पर उन्होंने जनपद के समस्त मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। तत्पश्चात् जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर मतदान प्रतिशत एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय नई टिहरी, बूथ संख्या -29 श्रीदेव सुमन राजकीय इण्टर कॉलेज चम्बा, विकासखण्ड जाखणीधार के बूथ संख्या 127 राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटी खास, बूथ संख्या-126 राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुम्हारधार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान कार्मिकों से मतदान प्रतिशत, पोलिंग पार्टियों के रहने खाने की व्यवस्थाओं के साथ ही बूथों पर कॉविड गाइडलाइन का अनुपालन का भी निरक्षण किया। सभी बूथों पर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संचालित पाई गई। जिला निर्वाचन अधिाकारी ने निरीक्षण के दौरान सभी बूथों पर तैनात पोलिंग पार्टियों से शान्तिपूर्ण मतदान कराने व किसी भी प्रकार समस्या आने पर कन्ट्रोल रूम के नंबर पर संपर्क करने तथा प्रति घण्टे मतदान की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। आदर्श व सखी बूथों पर मतदाताओं में मतदान के प्रति खूब उत्साह दिखा तथा मतदाताओं द्वारा सेल्फी भी ली गई। साथ ही नए व महिला मतदाताओं में भी मतदान को लेकर खासा उत्साह व जोश देखने को मिला।


