posted on : अप्रैल 30, 2025 3:22 अपराह्न
कोटद्वार। आईसीएसई और आईएससी ने अपना 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। जिसमें सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल कोटद्वार के छात्र- छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। 10वीं में जिया गुप्ता ने प्रथम स्थान, तो 12वीं में अश्मि पुंडीर ने कोटद्वार टॉप किया। अव्वल अंकों से पास होने के बाद छात्र- छात्राओं ने विद्यालय पहुंचकर खुशी मनाई। स्कूल की प्रधनाचार्य, प्रबंधक और शिक्षक छात्रों की खुशी में शामिल हुए। प्रधानाचार्य और प्रबंधक ने पुष्प गुच्छ देकर अव्वल प्रदर्शन करने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी।
बुधवार को दोपहर में परीक्षा परिणाम घोषत होते ही, सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल के शिक्षक छात्रों का परिक्षा परिणाम निकाले में लग गए। परीक्षा में अव्वल प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राएं स्कूल पहुंचे और उन्होंने गुरुजनों के चरण स्पर्श कर आशिर्वाद लिया। सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्य डॉक्टर सिस्टर लैंसी वर्गिस टी ने बताया कि 10वीं की बोर्ड परीक्षा में जिया गुप्ता ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है। इशान अमोली 97.6 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में दूसरे और अर्चित बडथ्वाल 97 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल ने तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा अंशिका गौड़ ने 96.8, स्पर्श अग्रवाल 95.6, सोनम गोयल 95.2, आकांशा रावत 95, विदिशा नेगी 94.8, सारिका 94.6, अभिनव काला 94.2, सूर्य सिल्सवाल 93.8, अभय बिष्ट 93.8, शिभाग्य बिष्ट 93.2, सानवी नेगी 93, अक्षित मैंदोला 93 और अनुज नेगी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल की टॉप 15 सूची में अपना नाम दर्ज कराया है।
वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में स्कूल के पीसीएम ग्रुप में स्कूल की छात्रा अश्मी पुंडीर ने 97.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल ही नहीं कोटद्वार टॉप किया है। क्वेरी रावत ने 97 प्रतिशत अंक के साथ ग्रुप में दूसरा, प्रज्जवल खंतवाल ने 96.75 प्रतिशत अंक के साथ ग्रुप में तीसरा और आदित्य शाह ने 96.7 प्रतिशत अंक लाकर पीसीएम ग्रुप में चौथा स्थान प्राप्त किया है। स्कूल के पीसीबी ग्रुप में अंतरिक्षा बडोला ने 95.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ग्रुप में पहला, तेजश्वनी राणा ने 93.5 प्रतिशत के साथ दूसरा और सलोनी केष्टवाल ने 91.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल के पीसीबी ग्रुप में तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल के कॉमर्स में प्रियांशु रावत 95.5, आकांक्षा नौगाईं 93, तिशना मित्तल 91 और अपूर्व चौहान 90.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। इस अवसर पर सभी शिक्षक मौजूद रहे।


