चम्पावत : पुलिस अधीक्षक अजय गणपित द्वारा अग्निशमन केन्द्र लोहाघाट का वार्षिक निरीक्षण किया गया। एसपी अजय गणपित द्वारा सर्वप्रथम फायर परेड का निरीक्षण किया गया। परेड उपस्थित कार्मिकों का टर्न आउट उच्च कोटि का पाया गया। सभी अधिकारी/कर्मचारियों से उनकी निजि, पारिवारिक तथा विभाग स्तरीय समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा उनके द्वारा बताई गई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया।
एसपी अजय गणपित ने स्टेशन पर उपलब्ध समस्त अग्निशमन वाहनों/उपकरणों का भौतिक निरीक्षण किया गया । समस्त अग्निशमन वाहन/उपकरण कार्यशील दशा में पाये गए। इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक अजय गणपित द्वारा स्टेशन में उपलब्ध अग्निशमन/आपदा उपकरणों को कार्मिकों से बारी-बारी से स्टार्ट कराया गया तथा फोम बनवाया गया तथा लैडर द्वारा बिल्डिंग की आग बुझाने का मॉक ड्रिल करवायी गयी। अग्निशमन उपकरणों (फायर टेण्डर, फायर हौज, फायर स्टेगूसर, ब्रांच हौज, कैमिकल फ़ॉम आदि), आपदा उपकरणो (वूडन कटर, आयरन कटर, आस्का लाईट, पॉलिकल लाइट, डेमूलेशन हेमर आदि) आदि का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात स्टेशन परिसर, वाचरूम, एफएस कार्यालय, एमटी कार्यालय, एफएस स्टोर, मैस का निरीक्षण किया गया जिसमें एफ एस स्टोर/एफ एस कार्यालय/एमटी कार्यालय व मैस के अभिलेखीकरण सुव्यवस्थित एवं अद्यावधिक पाये गए।
एसपी अजय गणपित द्वारा फायर स्टेशन में नियुक्त फायरमैनों को मासिक टास्क के अनुसार फायर/रेस्क्यू उपकरणों की नियमित रूप से जानकारी दिए जाने एवं स्टेशन पर उपलब्ध अग्निशमन वाहनों/मशीनों/उपकरणों को सदैव कार्यशील दशा में रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया! आगामी फायर सीजन के दृष्टिगत फायर स्टेशन पर अधिकाधिक जनशक्ति बनाए रखने, सभी अग्निशमन उपकरणों/ आपदा उपकरणों को ठीक व तैयारी की दशा में रखने, फायर सीजन के दौरान अग्निशमन टीमों को 247 तैयारी की दशा मे रहने, नियमित रूप से अग्निशमन उपकरणों तथा आपदा उपकरणों के संचालन व रखरखाव का अभ्यास कराये जाने, अग्निशमन वाहनों में हमेश पानी भरे रहने हेतु निर्देशित किया गया। वन विभाग के समन्वय स्थापित कर निकट भविष्य में आग बुझाने सम्बन्धी मॉक ड्रिल आयोजित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
एसपी अजय गणपित द्वारा आगामी फायर सीजन के दृष्टिगत समस्त कार्मिकों को फायर/रेस्क्यू की घटना घटित होने पर तत्काल रिएक्ट करने एवं घटनास्थल में सदैव पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) का प्रयोग करने, शारीरिक अभ्यास हेतु नियमित रूप से स्पोर्ट्स गेम खेलने हेतु निर्देशित किया गया।


