posted on : अक्टूबर 29, 2021 7:47 अपराह्न
कोटद्वार । कोटद्वार से बारह किलोमीटर दूर नजीबाबाद तहसील के अन्तर्गत मोरध्वजेश्वर महादेव मंदिर में शनिदेव की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा विधि विधान से की गई साथ ही भण्डारे का आयोजन किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया । जाफरा के निकट मोरध्वजेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य सेवक विरेन्द्र रावत ने बताया कि शुक्रवार को मंदिर परिसर में ज्योतिषाचार्य आनन्द प्रसाद लखेड़ा द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर शनि देव महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इससे पूर्व तीन दिन तक पूजा के सभी कार्यक्रम सम्पन्न हुए । उसके पश्चात मूर्ति को मंदिर परिसर में लाकर प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस मौके पर हवन यज्ञ भी किया गया। पंडित लखेड़ा द्वारा हवन-यज्ञ व अनुष्ठान संपन्न कराया गया। बाद में हुए भंडारे में स्थानीय लोगों के अलावा आसपास के गांवों के सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया साथ ही निकट में प्राथमिक विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं बच्चों को भी भोजन करवाया ।


