posted on : अप्रैल 15, 2025 10:25 अपराह्न
कोटद्वार । रोटरी क्लब कोटद्वार की एक बैठक में पर्यावरण व स्वास्थ्य सम्बन्धित विषयो पर मंगलवार को एक विचार गोष्ठी का आयोजन नजीबाबाद रोड़ स्थित एक रेस्टोरेंट में किया गया । विचार गोष्टी का शुभारंभ अध्यक्ष गुरूबचन सिंह ने किया। विचार गोष्ठी में डॉ एनपी पोखरियाल ने स्वास्थ्य सम्बन्धित विचार रखे उन्होंने रोटरी के माध्यम से जन सेवा करते हुए लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने पर जोर देते हुए स्वस्थ जीवन शैली जीने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्हें इस अवसर पर सम्मानित किया गया। विजय माहेश्वरी सीनियर ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि हमें योगा को अपने जीवन शैली में रखना चाहिए।
इस अवसर पर अशोक अग्रवाल ने पर्यावरण के विषय में बताया कि हमें पेड़ पौधों को कटने से बचाना चाहिए जिससे प्रकृति तथा स्वच्छ पर्यावरण रखा जा सके ।गोष्ठी का संचालन सचिव डीपी सिंह ने किया । इस अवसर अध्यक्ष गुरूबचन सिंह, सचिव डीपी सिंह, अमित अग्रवाल, अनिल कुमार भोला, अनित चावला, अशोक अग्रवाल, ज्योति स्वरूप उपाध्याय, कुलदीप अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, एनपी पोखरियाल, प्रतिभा गुप्ता, ऋषि ऐरन ,संजीव अग्रवाल, संदेश अग्रवाल, शरत चंद्र गुप्ता, विजय माहेश्वरी सीनियर, विजय माहेश्वरी जूनियर उपस्थित रहे।


