लखनऊ : जनपद हरिद्वार के विकासखंड रूडकी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय तांशीपुर की शिक्षिका सीमा राठी को लखनऊ में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया हैं । गोपाल किरन समाज सेवा संस्था के द्वारा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में साउथ एशिया टीचर एक्सीलेंस अवार्ड 2022 शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षिका सीमा राठी को शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारी कार्यों के लिए दिया गया। Gopal Kiran samajsevi Sanstha Gk SSS South Asia teachers excellence award 2022 शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर लखनऊ में सीमा राठी को शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करने व कोरोना काल में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्य करने के लिए दिया गया। आपको बताते चलें कि शिक्षिका सीमा राठी के द्वारा कोरोना काल एवं उसके पहले व बाद में बच्चों को अच्छी शिक्षा कैसे मिले इसके लिए लगातार कार्य किया गया. कोरोना काल में किये गये अतुलनीय कार्य के लिए ही शिक्षिका को सम्मानित किया गया हैं । इस कार्यक्रम में कई राज्यों के करीब 130 टीचर्स को सम्मानित किया गया । जिसमें उत्तराखंड के 12 टीचर्स भी शामिल थे । जिसमें नंदी बहुगुणा, मीना तिवारी, सरोज बाला सेमवाल, प्रदीप बिष्ट, व्यास जी, प्रतिभा ढोलका को सम्मानित किया गया। हरिद्वार जिले से सीमा राठी प्रतिभा ढोलका, प्रदीप बिष्ट एवं इंदू सैनी को यह अवार्ड दिया गया।


