रूडकी : कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन चल रहा है उसी क्रम में रूडकी के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे शराब की एक बड़ी खेफ पकड़ी गयी है.
आपको बताते चले कि शराब तस्करी और शराब से जुड़े अन्य मामलो के लिए एक विभाग बनाया गया है जिसका नाम आबकारी विभाग लेकिन आबकारी विभाग लॉकडाउन में जब पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने और कानून व्यवस्था सहित अन्य कार्यो में ईमानदारी से लगी हुई है तो वहीँ आबकारी विभाग की कार्यशैली पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा हो जाता है. पुलिस के द्वारा जब शराब बरामद की गयी तो जाँच के लिए आबकारी विभाग को भी बुलाया गया जिसके बाद आबकारी विभाग ने दुकान का स्टॉक रजिस्टर सेल्समैन से माँगा तो उसने बताया स्टॉक रजिस्टर ऑफिस में है और ऑफिस की चाबी मैनेजर पर है जोकि लॉकडाउन के चलते आगरा में है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली गंगनहर पुलिस व सेक्टर मजिस्ट्रेट की संयुक्त चेकिंग में आवास विकास तिराहे पर एक पिकअप यूके 07 सीए 8347 को चेक किया तो इसमें करीब 167 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई जिसमें पिकअप ड्राइवर मुकेश कुमार पुत्र साधु राम निवासी बंदरों वाला बाग बेहट सहारनपुर उत्तर प्रदेश ने बताया कि यह माल कालू नाम के व्यक्ति ने रामनगर ठेके से पिकअप में रखवाया था और योगेंद्र राणा उर्फ लंगड़ा नाम के व्यक्ति ने मुझे रूपये 500 देकर कहा कि यह पिकअप ईदगाह चौक के पास तक छोड़ दो।
पुलिस ने बताया कि बरामद शराब को थाना लाकर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त गणों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त के बताए अनुसार जोगेंद्र राणा उर्फ लंगड़ा की गिररफ्तारी के भी प्रयास किये जा रहे हैं। अभियुक्तगण के विरुद्ध धारा 60, 72 आबकारी अधिनियम, धारा 188, 269, 270 ipc तथा 51 ख राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। लॉकडाउन पालन करने का हो या कानून व्यवस्था बनाने का इसमें गंगनहर पुलिस का कार्य काबिले तारीफ है.
क्या कहते है आबकारी अधिकारी
आबकारी निरीक्षक रूडकी मानवेन्द्र पंवार का कहना है कि रामनगर दुकान का अभी तक स्टॉक रजिस्टर नही मिला है रजिस्टर मिलते ही मिलान करेंगे. जैसा भी होगा उसी हिसाब से कार्यवाही की जायेगी. जब से हमारे पास बने है तब लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
Discussion about this post