posted on : अक्टूबर 2, 2022 4:53 अपराह्न
कोटद्वार । महात्मा गाँधी जी व लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर कोटद्वार रेलवे स्टेशन कार्यालय के प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मनोज रावत, स्टेशन अधीक्षक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तदोपरांत महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री के फोटो चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गये एवं संगीत गायन के साथ सर्वधर्म प्रार्थना की गई तथा शान्ति पाठ के साथ साथ समस्त उपस्थित अतिथिगण एवं कर्मचारीगण को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर स्टेशन मास्टर कमल सिंह नेगी, हीरा सिंह, अवतार सिंह, राजकुमार, कुसुम सहित जीआरपी स्टाफ में रामशरण, दिनकर, प्रवीण नौडियाल व रेशमा उपस्थित रही ।


