गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के गैरसैण थाना पुलिस ने 15 लाख की धोखाधडी करने के आरोपित को दिल्ली से धर दबोचा है। बीते साल छह जून को गैरसैण निवासी मनवर सिंह ने थाना गैरसैण में शिकायत की थी कि तकनीकी जानकारी न होने के कारण वह अक्कसर सारिंगगांव निवासी सुरेंद्र सिंह को मोबाइल देता था। इसी दौरान उसने अपनी पासबुक प्रिंट करवाई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पासबुक के अनुसार सुरेंद्र सिंह ने उनके खाते से अलग-अलग खातों में करीब 15 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए थे। इस गंभीर शिकायत के आधार पर थाना गैरसैंण द्वारा धारा 406 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया और मामले की जांच शुरू की गई। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही अभियुक्त सुरेंद्र सिंह लगातार फरार चल रहा था और अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए ठिकाने बदल रहा था। मामले की गंभीरता और अभियुक्त की गिरफ्तारी की आवश्यकता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के आदेशानुसार अभियुक्त की तलाश और गिरफ्तारी के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने आधुनिक सर्विलांस की सहायता से अभियुक्त के संभावित ठिकानों का पता लगाना शुरू किया। लगातार प्रयासों के बाद करीब एक वर्ष से फरार चल रहे अभियुक्त सुरेंद्र सिंह को आखिरकार राजधानी दिल्ली के सफदरजंग इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब वैधानिक कार्रवाई की कवायद में जुट गई है।


