गोपेश्वर (चमोली)। जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने जिले में हो रही बारिश से प्रभावित सड़कों को लेकर पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को बाधित सड़कों को शीघ्र सुचारू करवाने को कहा। गौरतलब है कि बीते दिनों जनपद में हुई बारिश के चलते पीएमजीसवाई की पांच ग्रामीण सड़कें बाधित हो गई थी। इसके चलते ग्रामीणों को आवाजाही में हो रही परेशानियों को देखते हुए जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को सड़कों के सुधारीकरण को कहा। इस पर पीएमजीएसवाई की ओर से आपदा के दौरान विगत वर्षों में किए सभी कार्यों का शत प्रतिशत भुगतान करने के बाद भी सड़कों के सुधारीकरण के लिए आमंत्रित निविदा प्रक्रिया में जेसीबी संचालकों की ओर से आवेदन न किए जाने से देरी होने की बात कही गई। इस पर जिलाधिकारी ने विभाग की ओर से जेसीबी अनुबंध के लिए प्रक्रिया को जारी रखने और जनता की परेशानियों को देखते हुए अधिकारियों को तात्कालिक व्यवस्था के तहत लोनिवि की निर्धारित अथवा पीएमजीएसवाई की विगत वर्ष की निर्धारित दरों पर बाधित सड़कों को सुचारू करवाने के निर्देश दे दिए। उन्होंने मामले में शीघ्र कार्रवाई करते हुई सड़कों को स्थिति की रिपोर्ट उपलब्ध करवाने को कहा है।


