पौड़ी : विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर रेडक्रास सोसायटी द्वारा जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में जिला चिकित्सालय पौड़ी में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 13 यूनिट रक्त संकलित किया गया।
शिविर में वैश्विक महामारी कोरोना को दूर करने एवं जरूरतमंद लोगों की सहायतार्थ रक्तदान करने को महत्वपूर्ण बताया गया। इस अवसर पर 10 लोगों द्वारा आजीवन सदस्यता भी ग्रहण की गई। रक्तदान करने वाले स्वयंसेवी आस्कर रावत, सुमन नेगी, अशोक कुमार, सुदर्शन सिंह बिष्ट, राजेन्द्र सिंह नेगी, हिमानी, उपेन्द्र रावत, शुभम् रावत, मोहन रावत, अजय रौथाण, प्रवेन्द्र सिंह, आशीष बिष्ट, सचिन आदि को समिति की ओर से प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी डाॅ. मनोज बहुखंडी, डाॅ. अजय सिंह भारतीय रेडक्रास सोसायटी के सचिव डाॅ. गंभीर सिंह तालियान, मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन केशर सिंह असवाल, रक्तदान प्रभारी डाॅ. मदनमोहन नौडियाल, आजीवन सदस्य प्रदीप रावत, आशीष नेगी, त्रिलोक सिंह नेगी आदि मौजूद थे।
Discussion about this post