पौड़ी : कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम हेतु आज सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिह रावत ने अपने अपने विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रों एवं व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण के बाद जिला मुख्यालय सर्किट हाउस पौड़ी में जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर सहित संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्रों में पाई गई कमी को तत्काल निस्तारण हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया। वहीं क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया। जबकि क्षेत्र में जरूरत मंदो को खाद्यान वितरण तेजी लाने हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया। कहा कि कोई भी असहाय, जरूरतमंद व्यक्ति खाद्यान से बंचित न रहे इस बात को गम्भीरता से लेना सुनिश्चित करेंगे।
पौडी गढ़वाल सहकारिता समिति द्वारा रूपये 1 लाख 75 हजार, धनराशि की चैक जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने हेतु उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. रावत को दिया। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने जनपद में प्रवासियों को स्वरोजगार हेतु की जा रही कार्यो को लेकर जिलाधिकारी से जानकारी ली। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रवासियों के लिए रोजगार हेतु विभागों द्वारा समन्यवय स्थापित कर फार्मेट तैयार की गई है।
वहीं मंत्री ने कहा कि स्वरोजगार हेतु इच्छुक लोगों के लिए राज्य सरकार बिना ब्याज के रूपये 5 लाख तक की ऋण दे रही है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा जनपद में बागवानी के क्षेत्र में की जा रही उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा करते हुए, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने भरसार महाविद्यालय का निरीक्षण कर, वहां के कार्यो में सुधार लाने को कहा।
क्षेत्र में स्वास्थ्य केन्द्रों में निरीक्षण के दौरान स्वच्छता एवं अन्य कार्यों में कमी पाये जाने पर उच्च शिक्षा मंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल निस्तारित करने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही कहा कि आबंटित राशि को शीघ्र खर्च कर क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में सुधार लाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति नियमित बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वृद्ध, असहाय एवं गर्भवती महिलाओं आदि जरूरतमंदों को खाद्यान वितरण में पादर्शिता बनाये रखने हेतु जिला पर्ति अधिकारी को निर्देशित किया, कहा कि उक्त श्रेणी के लोगों को सुस्पष्ट सूचि के तहत खाद्यान वितरण करेंगे। ध्यान रहे कि कोई भी खाद्यान लाभ से बंचित न रहे। जिस हेतु उन्होने जनपद के तीनों विधायक से भी समन्यवय बनाने को कहा।
अपने भ्रमण निरीक्षण कार्यक्रम के तहत उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय सैजी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाबौ, राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय मरोड़ आदि का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा उपस्थित चिकित्साकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि इस संक्रमण से बचने का एक ही उपाय है कि सामाजिक दूरी के तहत संक्रमण के चैन को तोड़ना है। उन्होने ग्रामीणों को अपने घरों पर रहने तथा कास्त के दौरान अपने खेत-खलियान में सामाजिक दूरी के तहत कार्य करते हुए, अपने परिवार एवं गांव को समृद्ध बनाने को कहा। भ्रमण निरीक्षण के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता एवं व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली तथा लोगों को मास्क भी वितरण किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा संपत सिह रावत, अपर जिलाधिकारी डा. एस.के. बरनवाल, उपजिलाधिकारी अंशुल सिंह, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, सीएमओ डा. मनोज बहुखंडी, एसीएमओ डा. जी.एस.तालियान, डा. रमेश कुंवर, सीओ वंदना, डीएसओ के.एस. कोहली, जिला सहायक निबंधक सहकारिता एम.एल. टम्टा, तहसीलदार एच.एम. खण्डूडी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Discussion about this post