पौड़ी : जिलाधिकारी गढ़वाल धीराज सिह गर्ब्याल के निर्देशन पर जिला आबकारी अधिकारी पौड़ी राजेन्द्र लाल द्वारा कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण के दृष्टिगत एवं लॉकडाउन अवधि में जनपद के क्षेत्रांर्तगत अवैध शराब के खिलाफ छापामारी अभियान चलाकर संलिप्त पाये गये लोगों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि लॉक डाउन अवधि के दौरान जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में संबंधित अधिकारी/कार्मिक की गठित टीम द्वारा छापामारी अभियान चलाये गये। छापामारी अभियान के तहत गवाणी में 24 बोतल, तथा चैबट्टाखाल में 72 पव्वे अग्रेजी शराब की बरामदगी की गई। जिसमें संलिप्त 2 अभियुक्तों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजिकृत किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपी वर्तमान में जमानत पर है। कहा कि लॉकडाउन अवधि के दौरान छापामारी अभियान जारी रहेगा तथा सामाजिक दूरी का भी कडाई से अनुपालन किया जा रहा है।



Discussion about this post