पौड़ी : जिलाधिकारी गढ़वाल धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद के समस्त विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष को निर्देशित किया कि जो अधिकारी/कर्मचारी लाॅक डाउन अवधि में मुख्यालय से बाहर (देहरादून/ हरिद्वार/नैनीताल/ऊधमसिंह नगर) थे, को मुख्यालय में उपस्थित होने पर अनिवार्य रूप से 14 दिन का होम क्वारेंटाइन में रखा जाय।
उन्होंने कहा कि यदि कोई कर्मचारी रेड जोन या उक्त जनपदों से आकर कार्यालय में उपस्थित होते हैं और होम क्वारेंटाइन में नहीं रहते है तथा उसमें कोविड-19 के लक्षण पाये जाने पर संबंधित विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष एवं कर्मचारी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इसके साथ ही बाहर से आने वाले कार्मिकों के संबंध में स्थानीय प्रशासन को अनिवार्य रूप से सूचित करेगें।
Discussion about this post