पौड़ी : कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम हेतु जनपद पौड़ी गढ़वाल के अपने विधानसभा क्षेत्र में सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिह रावत ने स्वास्थ्य केन्द्रों का भ्रमण, निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा उपस्थित चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। वहीं लोगों को मास्क भी वितरण किया।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने कोविड 19 को दृष्टिगत रखते हुए अपने विधान सभा क्षेत्र में उपलब्ध स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु भ्रमण, निरीक्षण कार्यक्रम के तहत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पैठाणी, उप स्वास्थ्य केन्द्र चाकीसैण, उप स्वास्थ्य केन्द्र त्रिपालीसैण, आयुर्वेद चिकित्सालय ढौंड, चैखाल, राजकीय ऐलोपैथिक चिकित्सालय उफरैंखाल आदि को स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थओं का जायजा लिया। उन्होने उपस्थित चिकित्सकों को मुहैया स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी लेते हुए संबंधित चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा स्वास्थ्य केन्द्रो में आने वाले रोगियों के बारे में जानकारी ली। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य परामर्श के दौरान रोगियों से ऐतिहासिक पक्ष की भी जानकारी ले, तथा कोरोना वायरस के संक्रमण के बारे में जागरूक करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही प्रत्येक को पौष्टिक आहार लेने तथा सामाजिक दूरी का नियमित पालन करने के बारे में बतायेगें। चिकित्सकों से क्षेत्र में क्वारंटाइन पर रहने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी ली। कहा कि नियत समय तक गांव में बाहर से पहुंचे लोगों को क्वारंटाइन में रखे। थोडी सी समझदारी से हम अपने अलावा औरों के भी जीवन को सुरक्षित कर सकते है। लॉकडाउन निर्णय का सभी को पालन करना चाहिए।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि इस संक्रमण से बचने का एक ही उपाय है कि सामाजिक दूरी के तहत संक्रमण के चेन को तोड़ना है। उन्होने ग्रामीणों को अपने घरों पर रहने तथा कास्त के दौरान अपने खेत-खलियान में सामाजिक दूरी के तहत कार्य करते हुए, अपने परिवार एवं गांव को समृद्ध बनाने को कहा। भ्रमण निरीक्षण के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता एवं व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली तथा लोगों को मास्क भी वितरण किया।
Discussion about this post