कोटद्वार । ट्रू-नेट मशीन वैसे तो टीवी जांच के लिए होती है किंतु अब सरकार द्वारा इसका उपयोग कोरोना जांच के लिए भी किया जा रहा है कोटद्वार चिकित्सालय में भी अब कोरोना जांच इस मशीन के द्वारा की जाएगी मशीन के लिए ऑपरेटर को ट्रेनिंग दी जा रही है जिसके बाद जल्द ही इससे कोरोना सेम्पल लेकर जांच की जाएगी ।
बता दें कि देश को 2025 तक टीबी मुक्त करने के लिए उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसमें टीबी मरीजों की जांच के लिए नई तकनीक की ट्रू-नेट टेस्टिंग मशीन की मदद ली जानी है। केंद्र सरकार सभी राज्यों के साथ उत्तराखंड को भी यह मशीन दे रही है। मशीन की खास बात यह है कि इसमें टीबी के साथ कोरोना की भी टेस्टिंग संभव है। ऐसे में ये मशीन कोरोना को हराने में संजीवनी साबित होंगी। चिकित्सा विशेषज्ञों ने बताया कि इसमें एक साथ 200 से 250 सैंपल की जांच की जा सकती है। इस तरह से प्रतिदिन 20 सैंपल की जांच की जा सकेगी।
“सीएमएस बागेश काला ने बताया कि ट्रू-नेट मशीन टीबी की जांच में इस्तेमाल की जाती है। कोरोना की जांच के लिए इसमें ट्रू-नेट कैट्रीज चिप लगानी पड़ती है।हमारे चिकित्सालय को भी यह मशीन उपलब्ध हो गई है । इसके बाद मशीन पर प्रतिदिन करीब 20 सैंपल की जांच की जा सकेगी। जिसके बाद अस्पताल में हर कोई ऑपरेशन कोरोना जांच के बाद आसानी से संभव हो पाएगा ।”
![](https://liveskgnews.com/wp-content/uploads/2024/03/Backup_of_liveskgsocialwhatsapp.jpg)
![](https://liveskgnews.com/wp-content/uploads/2024/03/Backup_of_liveskgsocial.jpg)
![](https://liveskgnews.com/wp-content/uploads/2024/03/liveskgsocial.jpg)
Discussion about this post