बीरोंखाल/ कोटद्वार : जनपद पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल में क्वारंटीन किये गये एक और प्रवासी की मौत हो गयी है। कल ही (रविवार) को एक महिला की मृत्यु हुई थी । दोनो की मृत्यु का कारण अस्थमा, श्वास की दिक्कत बताई जा रही है ।युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार भिजवाया गया है ।
जनपद के थलीसैण ब्लॉक में दिल्ली से आए प्रवासी मृतक अपने गांव बिरगणा के सरकारी विद्यालय में बीते 2 दिनों से कोरेंटिन में था । प्रशासन द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार 31 वर्षीय संजय पटवाल पहले से ही अस्थमा का मरीज था । सुबह ही संजय को अस्थमा का दौरा पडा जिससे उसकी मृत्यु हो गई । वहीं मौके पर पहुँचे प्रशासन की ओर से शव को पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार भेज दिया गया है । संजय के साथ दो अन्य लोगों को भी उस विद्यालय में क्वारंटीन किया गया था जिन्हें अब आइसोलेट करने के लिए पौड़ी लाया जा रहा है।
जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह ने बताया कि 3 लोग 2 दिन पूर्व दिल्ली एनसीआर से थलीसैण ब्लॉक पहुंचे थे जिन्हें नियमानुसार 14 दिनों के लिए सरकारी विद्यालय में क्वारंटीन किया गया था। इनमें से 31 वर्षीय संजय पटवाल को कल देर रात अस्थमा का अटैक पड़ा। जिससे उनकी सोमवार सुबह मृत्यु हो गई। प्रशासन के अनुसार उनकी पत्नी की ओर से बताया गया कि उन्हें पहले भी इस तरह के दौरे पड़ते थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार भेजा जा रहा है और अन्य दो लोगों को आइसोलेट करने के लिए पौड़ी लाया जा रहा है।



Discussion about this post