posted on : अप्रैल 2, 2025 10:37 अपराह्न
हरिद्वार : जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देशों व उपजिलाधिकारी हरिद्वार के मार्गदर्शन मे 02 अप्रैल 2025 को लगातार प्राप्त हो रही जन शिकायतो के क्रम मे राजस्व विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग की संयुक्त जाँच मे लालढांग क्षेत्र के 06 सस्ता ग़ल्ला विक्रेताओं की आकस्मिक जाँच की गयी तथा 04 दुकानों मे खाद्यान सही पाया गया, दो विक्रेताओं जी जाँच मे पाया गया कि 28 मार्च 2025 को विक्रेता रमेश चन्द्र पिली पड़ाव और देवेंद्र रतूड़ी रसूलपुर को गोदाम की बिक्री पंजिका के अनुसार खाद्यान जारी किया गया है परन्तु रमेश चंद पिली पड़ाव की दूकान मे गेहू की संपूर्ण मात्रा तथा देवेंद्र रतूड़ी की दूकान मे सम्पूर्ण खाद्यान 02 अप्रैल 2025 तक नहीं पहुंचाया गया है। विक्रेताओं द्वारा इस सम्बन्ध मे लिखित बयान दिए गए है । जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा उप संभागीय विपणन अधिकारी से उक्त की पुष्टि कराई गयी जिससे यह पुष्ट हुआ की दोनों विक्रेताओं का खाद्यान डोर स्टेप ठेकेदार द्वारा नहीं पहुंचाया गया है। उप जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा उक्त की जाँच आख्या सम्बंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु जिला अधिकारी महोदय हरिद्वार को प्रस्तुत की जा रही है।


