शनिवार, सितम्बर 20, 2025
  • Advertise with us
  • Contact Us
  • Donate
  • Ourteam
  • About Us
  • E-Paper
  • Video
liveskgnews
Advertisement
  • होम
  • उत्तराखण्ड
  • उत्तरप्रदेश
  • राष्ट्रीय
  • धर्म
  • रोजगार न्यूज़
  • रोचक
  • विशेष
  • साक्षात्कार
  • सम्पादकीय
  • चुनाव
  • मनोरंजन
  • ऑटो-गैजेट्स
No Result
View All Result
  • होम
  • उत्तराखण्ड
  • उत्तरप्रदेश
  • राष्ट्रीय
  • धर्म
  • रोजगार न्यूज़
  • रोचक
  • विशेष
  • साक्षात्कार
  • सम्पादकीय
  • चुनाव
  • मनोरंजन
  • ऑटो-गैजेट्स
No Result
View All Result
liveskgnews
20th सितम्बर 2025
  • होम
  • उत्तराखण्ड
  • उत्तरप्रदेश
  • राष्ट्रीय
  • धर्म
  • रोजगार न्यूज़
  • रोचक
  • विशेष
  • साक्षात्कार
  • सम्पादकीय
  • चुनाव
  • मनोरंजन
  • ऑटो-गैजेट्स

सीएम धामी के निर्देश पर सचिव डॉ. आर राजेश कुमार के नेतृत्व में ग्राउंड जीरो पर स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आमजन का कर रहा हैं स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच

शेयर करें !
posted on : सितम्बर 20, 2025 3:44 अपराह्न
  • सीएम धामी के निर्देश पर सचिव डॉ. आर राजेश कुमार के नेतृत्व में ग्राउंड जीरो पर स्वास्थ्य विभाग
  • आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आमजन का कर रहा हैं स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच

देहरादून :  उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और उसके कारण उत्पन्न हुई आपदा की स्थिति के बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावित क्षेत्रों में आमजन के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी संवेदनशीलता दिखाई है। मुख्यमंत्री के निर्देशों पर, स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. आर राजेश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीमें ‘ग्राउंड जीरो’ पर सक्रिय हो गई हैं। ये टीमें आपदाग्रस्त क्षेत्रों में जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही हैं और विभिन्न बीमारियों की जांच सुनिश्चित कर रही हैं।

सचिव डॉ. आर राजेश कुमार के निर्देश पर ग्राउंड जीरो पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंची हैं और घायलों का मौके पर उपचार किया  है।  स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि प्रदेश में धराली, थराली, बसुकेदार, बागेश्वर, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, नंदानगर एवं देहरादून आपदा की चुनौती के बीच स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित और ठोस कदम उठाए हैं। अस्पतालों में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई हैं, ग्राउंड ज़ीरो पर टीमें सक्रिय हैं, और मानसिक स्वास्थ्य जैसे पहलू को भी गंभीरता से लिया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।

युद्ध स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं

सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा आपदा की इस घड़ी में किसी भी व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार के निर्देश पर  तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य विभाग की टीमों को प्रभावित इलाकों में रवाना किया गया है। ये टीमें मेडिकल यूनिट्स के माध्यम से उन सुदूर और दुर्गम क्षेत्रों तक पहुंच रही हैं, जहां आपदा के कारण आवागमन बाधित हुआ है या जहां स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई हैं।

सचिव स्वास्थ्य  डॉ. आर राजेश कुमार लगातार कर रहे है मॉनेटरिंग एवं निरिक्षण

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार स्वयं इस अभियान की लगातार निगरानी कर रहे हैं और कई प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा ले चुके हैं। उन्होंने टीमों को निर्देश दिए हैं कि वे पूरी मुस्तैदी से काम करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति चिकित्सा सहायता से वंचित न रहे। सचिव डॉ. राजेश कुमार ने बताया, “मुख्यमंत्री जी का स्पष्ट निर्देश है कि आपदा के समय स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। हमारी टीमें लगातार प्रभावित क्षेत्रों में कैंप लगाकर लोगों का परीक्षण कर रही हैं। खासकर बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हमने पर्याप्त मात्रा में दवाएं और अन्य आवश्यक मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराए हैं।”

 मनोचिकित्सकों की तैनाती

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मानसिक तनाव और अवसाद जैसी समस्याएं भी उभर सकती हैं। इसे देखते हुए आपदाग्रस्त क्षेत्र में मनोचिकित्सकों की विशेष टीम तैनात की गई है। यह टीम राहत शिविरों में जाकर लोगों की काउंसलिंग करेगी और मानसिक स्वास्थ्य सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि यह टीम स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर समन्वय से कार्य करेगी।

108 एंबुलेंस सेवा और सीएमओ टीमें एक्टिव मोड पर

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) और आपदा प्रतिक्रिया टीमें सतर्क मोड में हैं। 108 एम्बुलेंस सेवा को भी 24×7 एक्टिव रखा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल मरीजों को अस्पताल पहुंचाया जा सके।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार शनिवार को रक्षाबंधन के दिन सीधे ग्राउंड जीरो धराली पहुंचे। यहां उन्होंने आपदा प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्यों की कमान अपने हाथों में लेते हुए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीमों, SDRF, NDRF, ITBP और स्थानीय स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाया। आज शनिवार को 158 लोग चिन्यालीसौड़ और 170 लोग मातली हेलीपैड पर पहुंचे, जिनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें सुरक्षित उनके गंतव्य के लिए भेजा गया। 

आपदाग्रस्त क्षेत्र में राहत व बचाव मोर्चे का जायजा, जवानों के साथ किया भोजन, महिलाओं ने बाँधी राखी

निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सचिव ने SDRF, NDRF और ITBP के जवानों से मुलाकात कर उनके जज़्बे की सराहना की। उन्होंने SDRF जवानों के साथ दोपहर का भोजन किया और कहा कि कठिनतम परिस्थितियों में भी आपकी सेवा भावना अद्वितीय है। धराली पहुंचते ही माहौल भावुक हो गया, जब चिकित्सा स्टाफ व महिलाओं ने स्वास्थ्य सचिव को राखी बांधकर अपना स्नेह और विश्वास जताया। डॉ. राजेश कुमार ने सभी को आश्वासन दिया “स्वास्थ्य विभाग आपके साथ खड़ा है, ज़रूरत पड़ी तो चौबीसों घंटे यहां रहेंगे।”

धराली आपदा के घायलों से मुलाकात, बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की गारंटी

धराली में घायल और बीमार लोगों से मिलकर स्वास्थ्य सचिव ने भरोसा दिलाया कि सभी बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं तुरंत और निरंतर उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने भविष्य में इस क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक स्वास्थ्य योजना तैयार करने की घोषणा की, ताकि आपदा जैसी परिस्थितियों में किसी को भी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भटकना न पड़े।

24 घंटे तैनात स्वास्थ्य टीमें

स्वास्थ्य विभाग ने चिन्यालीसौड़ से धराली तक विशेषज्ञ डॉक्टरों के नेतृत्व में कई स्वास्थ्य टीमों की तैनाती की है, जो लगातार 24 घंटे लोगों के स्वास्थ्य की जांच, उपचार और सहायता में जुटी हैं। जिला चिकित्सालय में भी स्वास्थ्य सचिव ने आपदा में घायल मरीजों का हालचाल लिया और प्रमुख अधीक्षक को निर्देश दिए कि किसी भी मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में कोई कमी न रहे।

सचिव स्वास्थ्य के निर्देशों का असर : आपदा प्रभावित क्षेत्र थराली में स्वास्थ्य विभाग ने गर्भवती महिला का कराया सुरक्षित प्रसव, ANM ने 07 किलोमीटर चलकर निभाया कर्तव्य

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार के निर्देशों के चलते चमोली जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र थराली ब्लॉक के लेटाल गांव की गर्भवती महिला को सुरक्षित संस्थागत प्रसव करवाया गया। थराली के लेटाल गांव की कविता देवी पत्नी भास्कर की प्रसव पीड़ा की सूचना पर गांव की आशा कार्यकत्री सरिता ने एएनएम चंद्रकला को इसकी सूचना दी। एएनएम लेटाल से सात किलोमीटर दूर डाडरबगड उपकेंद्र में कार्यरत है। उनका स्वयं का घर इस आपदा में प्रभावित हुआ है। सूचना पर सात किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर गांव तक पहुंची ओर कविता देवी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लेकर आई। जहां पर प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों की देखरेख में महिला का प्रसव करवाया गया। प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ है।

आपदा प्रभावित क्षेत्र थराली  में स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से  गर्भवती महिलाओं के गर्भधारण से लेकर सुरक्षित प्रसव तक की जांच स्थानीय चिकित्सालयों के प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्मिकों के माध्यम से लगातार करवाई जा रही है। उच्च जोखिम  वाली गर्भवती महिलाओं की जांच, एवं देखभाल करते हुए लगातार उनकी निगरानी भी की जा रही है। ऐसे में सोमवार को कविता देवी का भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सुरक्षित प्रसव करवाई है।

https://liveskgnews.com/wp-content/uploads/2025/08/Video-1-Naye-Sapne.mp4
https://liveskgnews.com/wp-content/uploads/2025/09/WhatsApp-Video-2025-09-15-at-11.50.09-PM.mp4

हाल के पोस्ट

  • DM को महंगा पड़ा विधायक का फोन न उठाना, 20-25 कॉल मिस, जारी हुआ नोटिस, मांगनी पड़ी माफी
  • आईआईटी रुड़की में उन्नत भारत अभियान के समन्वयकों के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन, विशेषज्ञों ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए टिकाऊ एवं विविध कृषि पद्धतियों पर दिया ज़ोर
  • सेवा पर्व के तहत स्वास्थ्य विभाग ने लगाया मैट्रिक्स अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ विशाल स्वास्थ्य कैम्प
  • पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय आईएमए देहरादून में फिल्म “चलो जीते हैं” की हुई विशेष स्क्रीनिंग
  • सीएम धामी के निर्देश पर सचिव डॉ. आर राजेश कुमार के नेतृत्व में ग्राउंड जीरो पर स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आमजन का कर रहा हैं स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच
  • मुख्यमंत्री धामी ने चमोली के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा, प्रभावितों को हरसंभव मदद का दिया भरोसा
  • उत्तराखंड में आलू बीज उत्पादन का नया मॉडल : जल्लू गांव के किसानों ने रचा इतिहास, सौर ऊर्जा कोल्ड स्टोर से मिला सहारा, आय में हुई 70% तक वृद्धि
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से नंदानगर चमोली के लिए हुए रवाना
  • Uttarakhand weather: आधा सितंबर बीता, फिर भी नहीं थम रही मानसूनी बारिश
  • आधा सितंबर बीता, फिर भी नहीं थम रही मानसूनी बारिश
liveskgnews

सेमन्या कण्वघाटी हिन्दी पाक्षिक समाचार पत्र – www.liveskgnews.com

Follow Us

  • Advertise with us
  • Contact Us
  • Donate
  • Ourteam
  • About Us
  • E-Paper
  • Video

© 2017 Maintained By liveskgnews.

No Result
View All Result
  • होम
  • उत्तराखण्ड
  • उत्तरप्रदेश
  • राष्ट्रीय
  • धर्म
  • रोजगार न्यूज़
  • रोचक
  • विशेष
  • साक्षात्कार
  • सम्पादकीय
  • चुनाव
  • मनोरंजन
  • ऑटो-गैजेट्स

© 2017 Maintained By liveskgnews.