posted on : अक्टूबर 25, 2024 9:19 अपराह्न
कोटद्वार। कांग्रेस के छात्र विंग एनएसयूआई के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और छात्र छात्रा प्रतिनिधियों ने एनएसयूआई के प्रदेश महामंत्री राजा आर्य की अगुआई में उत्तराखंड बीजेपी सरकार एवं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के गैर जिम्मेदाराना रवैए के कारण छात्र संगठन के चुनाव स्थगित किए जाने के विरोध में भाजपा की प्रदेश सरकार और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का महाविद्यालय कोटद्वार के गेट के निकट पुतला दहन कर आक्रोश ब्यक्त किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार अपनी लचर कार्य प्रणाली के चलते छात्र संगठनों के चुनाव न कराकर छात्रों और युवाओं की लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति छात्रों के विश्वास एवं आस्था को ध्वस्त करना चाहती है। एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि छात्र सरकार की नकारात्मक कार्य प्रणाली के चलते व्यापक स्तर पर प्रदेश व्यापी आंदोलन चलाएगी। इस मौके पर भाष्कर पूर्व उपाध्यक्ष, मनदीप सिंह, मनोज शाह, मनोज बिष्ट, अमन जोशी, कुणाल, आर्यन, हैदर, पवन नेगी, अविनाश गुसाईं, आकृति भंडारी, शैलेंद्र सिंह रावत आदि सम्मिलित थे।


