posted on : दिसम्बर 18, 2021 5:29 अपराह्न
कोटद्वार। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द वर्मा ने पार्टी के कार्यालय गोविन्दनगर में एक प्रेस कांफ्रेंस की गयी जिसमें अरविन्द वर्मा ने कहा कि केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही छः जिले काशीपुर, रानीखेत, डीडीहाट, केाटद्वार, रूड़की, यमुनोत्री बनाये जाने की घोषणा की है ताकि छोटे राज्य में विकास हो सके और छोटे राज्यों में छोटे जिले व छोटी तहसीलें होना आवश्यक है जिससे कि छोटे जिले व छोटी तहसीलें होने पर कोई भी नागरिक जिला मुख्यालय व तहसील तक अपने कार्यों हेतु सुगमता से आ जा सके इतने सालों में कोटद्वार को जिला बनाने की मांग यहां के क्षेत्रवासी कर रहे थे लेकिन इनकी मांगो पर कभी किसी सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई । कोटद्वार को जिला बनाने की मांग को लेकर बहुत समय से यहाॅ के लोग आंदोलन कर रहे थे लेकिन किसी भी सरकार बीजेपी या कांग्रेस ने इस पर यहां की जनभावना की कोई कद्र नहीं की ।साथ ही अरविन्द वर्मा ने कहा कि जनता इन दोनों दलों की हकीकत को जानती है और अरविन्द केजरीवाल जो कहते हैं वो करते हैं और केजरीवाल आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही 30 दिन में 6 नए जिले बनाये जायेंगे और जनता को पूरा विश्वास है नए जिले सिर्फ आम आदमी पार्टी और अरविन्द केजरीवाल ही बना सकते हैं ।साथ ही जिला अध्यक्ष राजेन्द्र जजेड़ी ने कहा कि कोटद्वार वासियों को एकजुट होकर झाड़ू को लाना होगा और बीजेपी कांग्रेस की 21 साल के नक्कारेपन पर अब सबको मिलकर झाड़ू फेरना होगा और तभी नये जिले के सपने को पूरा कर सकेंगे ।इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ता व रिजवान, मुकेश, सुधांशु, आदि लोग मौजूद रहे।