नैनीताल : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दृष्टिगत थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी एवं रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है. थाना मल्लीताल पुलिस द्वारा अवैध स्मैक के साथ दो लोगो को किया गिरफ्तार. वरिष्ठ उपनिरीक्षक मौ. युनुस सैफी ने बताया कि एसआई नरेंद्र कुमार, एचसीपी सत्येंद्र गंगोला, कांस्टेबल देवेंद्र मेहता, कांस्टेबल सुखदेव राणा द्वारा मोहनको तिराहे पर गौरव पाठक पुत्र बंशीधर पाठक निवासी कुलगड़ा पोस्ट रीमा थाना कपकोट जिला बागेश्वर के कब्जे से 2.76 ग्राम व फरहान अली पुत्र मेहताब अली निवासी रॉयल होटल कंपाउंड मल्लीताल नैनीताल के कब्जे से 2.30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई. जिस पर थाना धारा 8/20/21/60 NDPS act व 188 भादवि पंजीकृत किया गया व अभियुक्तों से बरामद बाइक को सीज किया गया.
वरिष्ठ उपनिरीक्षक मौ. युनुस सैफी ने बताया कि कोतवाली पुलिस द्वारा इसके अतिरिक्त लॉक डाउन के उल्लंघन पर 7 व्यक्तियों का चालान अंतर्गत धारा 81 पुलिस एक्ट में कर संयोजन शुल्क 2250 वसूला गया. इसके अतिरिक्त एमबी एक्ट में एक चालान कोर्ट का व 01 मोटरसाइकिल को सीज किया गया. लॉक डाउन के दौरान घूम रहे 6 नशे के आदी युवकों को थाने पर लाकर उनके परिजनों के समक्ष काउंसलिंग की गई. कोतवाली पुलिस द्वारा जन सहयोग से प्राप्त 80 पैकेट भोजन के गरीब असहाय लोगों में बांटे गए.
Discussion about this post