posted on : अक्टूबर 22, 2024 2:40 अपराह्न
टिहरी : विगत माह जुलाई-सितम्बर में अतिवृष्टि एवं बादल फटने से जनपद के घनसाली एवं भिलंगना क्षेत्रान्तर्गत जनहानि, पशुहानि होने के साथ ही विभागीय परिसम्पतियों को काफी नुकसान हुआ। इस दौरान भिलंगना ब्लॉक में दूरस्थ गांव पिंस्वाड़, बनाली और उरणी को जोड़ने वाला बूढाकेदार-पिंस्वाड़ मोटर मार्ग दो बार 30 किमी में जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया था।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आपदा राहत एवं निर्माण कार्याे की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। जिलाधिकारी के निर्देशन में बूढाकेदार-पिंस्वाड़ मोटर मार्ग सुचारीकरण को लेकर अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई-1 टिहरी ने निरन्तर क्षेत्र में रहकर मोटर मार्ग सुचारीकरण का कार्य करवाया गया, जिसके चलते मंगलवार को बूढाकेदार-पिंस्वाड़ मोटर मार्ग पर हल्के वाहनों की आवाजाही शुरू हो चुकी है। मोटर मार्ग के खुल जाने से अब गांवों के लोगों को लम्बा पैदल सफर तय नहीं करना पड़ेगा।