posted on : अक्टूबर 7, 2025 12:57 पूर्वाह्न
देहरादून। जॉली ग्रांट स्थित हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, एसआरएचयू ने व्हाइट कोट सेरेमनी 2025 के साथ एक गौरवशाली मील का पत्थर स्थापित किया। व्हाइट कोट सेरेमनी में चिकित्सा के क्षेत्र में नए एमबीबीएस बैच का हार्दिक स्वागत किया गया। संकाय सदस्यों द्वारा उन्हें व्हाइट कोट पहनाए जाने और चरक शपथ के औपचारिक पाठ के साथ, इस समारोह में पवित्रता, व्यावसायिकता और मानवता की सेवा की भावना का जश्न मनाया गया। इस तरह हिमालयन हॉस्पिटल में भविष्य के डॉक्टरों के निर्माण का सम्मान करते हुए एक परंपरा की शुरुआत हुई।


