posted on : सितम्बर 14, 2025 11:43 अपराह्न
गोपेश्वर। नारायणबगड ब्लॉक के छैकुडा गांव के रटमटिया तोक में गुलदार के हमले से खच्चर को मौत हो गई है। घटना से ग्रामीण दहशत में हैं। छैकुडा गांव के देवानंद का खच्चर गांव के रटमटिया तोक में चरने गया था। जहां गुलदार ने उस पर झपटा मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया है। सूचना के बाद वनकर्मी देवेंद्र बिष्ट और प्रेम गौड़ ने मौके पर पहुंच कर खच्चर का पंचनामा भर कर खच्चर मालिक देवानन्द से मुआवजे के लिए आवेदन लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए रेंज कार्यालय को भेज दिया है।


