कोटद्वार। कोरोना महामारी के चलते जहाँ पूरे देश में लाॅकडाउन चल रहा है जिसमें असहाय व गरीब लोगों पर भूखे रहने का संकट गहरा गया था ।जिसमें गरीब व असहाय लोगों की सहायता के लिए भारतीय जनता पार्टी भाबर मंडल की ओर से मोदी किचन लगातार भोजन की व्यवस्था कर रही है । अभी तक मोदी रसोई 10 हजार से ज्यादा भोजन पैकेट जरूरतमंद, असहाय एवं मजदूर वर्ग को बनाकर दे चुकी है। कोई भी जन भूखा ना सोये यह संकल्प मोदी रसोई के प्रत्येक युवा कोरोना फाइटर ने लिया है।
भाबर में सिडकुल एवं स्टील फैक्ट्री में फंसे मजदूरों को रोज का भोजन 500 पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है। भाबर मंडल अध्यक्ष चन्द्रमोहन जसोला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आग्रह पर मोदी रसाई संचालित की जा रही है। 3 अप्रैल के बाद 14 दिन और तक चलने वाले लॉकडाउन में बुजुर्गों एवं जरूरतमंदों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मोदी रसोई संचालित करने में मंडल अध्यक्ष चंद्र मोहन जशोला ,मंडल महामंत्री गौरव जोशी ,प्रकाश बलोदी , पिंकी खंतवाल, पूनम खंतवाल ,आशा थापा, गजेन्द्र धस्माना ,पूनम थपलियाल, विनोद धूलिया ,मनमोहन पांडे ,अनुराग कोटनाला ,कैलाश कुलवे ,रजनीश बेबनी आदि का विशेष सहयोग है।
Discussion about this post