posted on : मार्च 5, 2025 5:00 अपराह्न
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में जंतु विज्ञान परिषद के तत्वाधान में मॉडल एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । वाद-विवाद प्रतियोगिता का शीर्षक एनिमल टेस्टिंग के लिए जरूरी है या नहीं। वाद-विवाद प्रतियोगिता में इप्शा जोशी प्रथम स्थान, देवाशीष द्वितीया एवं सोफिया ने तृतीया स्थान प्राप्त किया । चार्ट प्रतियोगिता का शीर्षक पर्यावरण के अनुकूल प्रथा और ऊर्जा अपशिष्ट प्रबंधन चार्ट प्रतियोगिता में देवाशीष प्रथम स्थान, सुप्रिया द्वितीय, रोहित कुमार तृतीय स्थान एवं एंजेला को सांत्वना पुरस्कार दिया गया वहीं मॉडल प्रतियोगिता में इप्शा जोशी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर जंतु विज्ञान विभाग प्रभारी डॉक्टर वसंतिका कश्यप ने छात्र, छात्राओं को संबोधित करते हुए मॉडल, चार्ट एवं वाद विवाद प्रतियोगिता के औचित्य पर प्रकाश डाला । डॉ स्मिता तिवारी ने प्रतियोगिता का संचालन किया । इस अवसर पर जंतु विज्ञान के प्राध्यापक डॉ आदेश कुमार, डॉ सुनीता नेगी एवं डॉ संजय मदन ने संवाद के साथ निर्णायक के रूप में योगदान दिया।


