posted on : नवम्बर 11, 2022 5:03 अपराह्न
टिहरी : खेल महाकुंभ देवप्रयाग का शुभारभ विधायक विनोद कंडारी द्वारा किया गया। साथ ही ब्लॉक प्रमुख सूरज पाठक द्वारा अंडर 14 बालक की प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखा कर खेल महाकुंभ का विधिवत उद्घाटन किया गया। विधायक विनोद कंडारी ने विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार धनराशि दे कर पुरस्कृत किया गया। 60 मीटर बालिका वर्ग मे सोनाक्षी प्रथम, अंजना द्वितीय, आस्था तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग में संदीप प्रथम, तनिश द्वितीय, हिमांशु तृतीय स्थान पर रहे। वालीबाल मे विजेता आमडी की टीम तथा उपविजेता पलेठी बंगड की टीम रही। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता प्रतिभागियों को क्रमश 300 रुपए, 200 रुपए, 150 रुपए, मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी टिहरी गढ़वाल, ब्लाक खेल समन्वयक किशोर रावत, हरीश शाह, राकेश चंद, मनमोहन भट, जितेंद्र बिस्ट, कुलदीपक, शैलेश सायना, दीवान सिंह, यशपाल, दीपा, नरोत्तम रतूड़ी, पीआरडी के जवान उपस्थित रहे। जिला युवा कल्याण अधिकारी टिहरी गढ़वाल पकंज तिवारी ने बताया कि 12 नवम्बर, 2022 को अंडर 17 आयु वर्ग, और 13 नवम्बर को 21आयु वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित होगी।