posted on : सितम्बर 24, 2022 4:46 अपराह्न
कोटद्वार । जिला महिला कांग्रेस कमेटी ने नगर निगम के सभागार में कांग्रेस महिला पार्षदों के साथ अंकिता भंडारी की निर्मम हत्याकांड की घोर भर्त्सना की ।महिला पार्षदों ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों को फांसी दिए जाने एवं हत्याकांड की मूकदर्शक बनी सरकार से इस्तीफे की मांग की है।
शनिवार को नगर निगम सभागार में आयोजित बैठक में पार्षद गीता नेगी ने कहा कि ऋषिकेश स्थित गंगा भोगपुर के बनतरा रिसोर्ट में रिसेप्सनिष्ट अंकिता भण्डारी की निर्मम हत्याकांड किए जाने से देवभूमि कलंकित हुई है । कहा कि भाजपा राज में अब प्रदेश की बहु बेटियां सुरक्षित नहीं है। आये दिन बहू बेटियों पर अत्याचार हो रहे है। लेकिन प्रदेश सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। अंकिता भंडारी की भी हत्या चार दिन पहले कर दी गई थी । शासन प्रशासन अकिंता हत्याकांड के आरोपियों को बचाने में लगी थी क्योंकि इस हत्याकांड में भाजपा नेताओं का सीधा हाथ है तथा भाजपा के पूर्व राज्यमंत्री का बेटा शामिल है। महिला पार्षदों में कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरफ से ध्वस्त हो चुकी है। महिला पार्षदों ने आरोपियों को फास्टट्रैक कोट के माध्यम से मुकदमा चलाकर फांसी दिये जाने एवं प्रदेश की सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। इस मौके पर बीना नेगी, सोनिया नेगी, आशा चौहान, कविता मित्तल, अनिता मल्होत्रा, पिंकी रावत, रोहिनी देवी, अंजुम सभा आदि महिला पार्षद मौजूद रही ।


