” BJP विधायक ने अपने ही प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को कहा गद्दार, पद से हटाने की मांग… “
लक्सर से बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर बीएसपी के प्रत्याशी को वोट डलवाने का आरोप लगाया है। यही नहीं, संजय गुप्ता ने मदन कौशिक को गद्दार बताया है। इसका वीडियो सोसव मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। संजय गुप्ता को अपनी हार का डर सता रहा है और अब उन्होंने भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
<
p style=”text-align: justify;”>वहीं से पहले वो मतदाताओं से अपील करते हुए नजर आए थे कि चाहे जूतों की माला पहना दो, कपड़े फाड़ देना लेकिन वोट मुझे देना और मेरी बोई फसल किसी और को काटने मत देना। शायद उनको अपनी हार का डर पहले से ही सता रहा है।


