posted on : मई 22, 2020 7:59 अपराह्न
कोटद्वार : उत्तराखंड विकास पार्टी समाज कल्याण विभाग के अधिकारी एवं समाज कल्याण में हुए भ्रष्टाचार के मुख्य आरोपी गीताराम नौटियाल का निलंबन बहाल रखने का उत्तराखंड सरकार के फैसले का स्वागत करती है।
उविपा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार में सचिवालय में कुछ ऐसे अधिकारी हैं जो सरकार को गुमराह करते हैं और भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण देते हैं ऐसे लोगों का चिन्हीकरण होना चाहिए। 600 करोड़ से भी ज्यादा के समाज कल्याण घोटाले को खोलने के लिए चंद्रशेखर करगेती को कई साल लगे । गीताराम नौटियाल का निलंबन बहाल रहना चंद्रशेखर करगेती की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की जीत है।



Discussion about this post