कोटद्वार (शैलेन्द्र सिंह): खोह नदी समेत अन्य नदियों में ओवर लोडिंग चल रहे खनन डम्परों पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने चार डम्परों को सीज कर दिया है। वहीं सोमवार सुबह बाजार चौकी प्रभारी कमलेश शर्मा द्वारा भी छह डम्परो को नो एंट्री में घुसने पर चालान किया गया हैं । जबकि यह लोग लाॅकडाउन का भी उल्लघंन कर रहे है । फिर भी पुलिस व प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है ।
उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने पुलिस को लिखित आदेश दिया था कि डम्परो के द्वारा ओवर-लोडिंग व लाॅकडाउन का उल्लघंन करने पर कार्यवाही की जाये किंतु न जाने पुलिस किन कारणों से इन पर कार्यवाही नहीं कर पा रही है । डम्पर आधी रात को भी सडको पर भाग रहे है ।



Discussion about this post