कोटद्वार । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वंयसेवियों द्वारा दशहरा मैदान ग्रास्टनगंज में संचालित प्रवासी सेवा एवं जलपान केन्द्र में चाय, बिस्कुट, पानी की बोतलों के साथ ही प्रवासियों श्रमिकों, स्वास्थ्य कर्मियों तथा वाहन चालकों को आयुर्वेदिक जड़ी बूटी तथा औषधीय मसालों से बने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला काढ़ा वितरित किया जा रहा है ।
आरएसएस के जिला संघचालक विष्णु अग्रवाल ने बताया कि कोरोना महामारी का अभी कोई उपचार अथवा वैक्सीन नहीं बन पाई है इसलिए हम सबको अपने खान पान पर ध्यान देते हुए चिकित्सकों एवं विशेषज्ञों की राय के आधार पर सरकार द्वारा जारी किये गये निर्देशों का पालन करना चाहिए। उन्होने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने घर में आयुष मंत्रालय के सुझाव अनुसार रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन करना चाहिए।



Discussion about this post