कोटद्वार । वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन में वैश्य समाज सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से तत्काल लाउड स्पीकर के प्रयोग पर रोक लगाने की मांग की थी। इस संबंध में समाजसेवी संजय व उनके साथियों ने शुक्रवार को कोतवाल मनोज रतूडी को लाउडस्पीकरों के मानकों के सम्बन्ध में तहरीर देकर कार्यवाही की माँग की है ।
तहरीर में कहा गया है कि वर्तमान समय में जब पूरा विश्व संक्रामक कोरोना बीमारी से जूझ रहा है तो वहीं कई स्थानों पर लाउडस्पीकर मानकों के विपरित ध्वनी में बज रहा है । जबकि उच्चतम न्यायालय द्वारा धार्मिक स्थानों में लाउड स्पीकर के प्रयोग पर रोक लगाने का आदेश पारित किया गया है लेकिन इसके बावजूद भी कई स्थानों पर लाउड स्पीकर का प्रयोग खुल्लेआम हो रहा है। उन्होंने कहा जनहित को देखते हुए लॉउड स्पीकर के प्रयोग पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई जानी चाहे और इस सम्बन्ध में उचित कार्यवाही की जानी चाहिये ।
Discussion about this post