कोटद्वार : आम जनता की अक्सर यह शिकायत रहती है कि पद पर आते ही नेता उसकी फ़रियाद नहीं सुनते , लेकिन कोटद्वार में भाजपा के नगर उपाध्यक्ष अमित शर्मा कोरोना महामारी के समय आम जनता का ही नहीं बल्कि बेजुबानों का भी ध्यान रख रहे है । पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के लिए सरकार हर संभव मदद कर रही है । तो वहीँ बेजुबानो के सामने भी खाने का संकट खड़ा हो गया है जिसमें अमित शर्मा के द्वारा लगातार चारे की व्यवस्था कर गौवंश एवं पशुओ को चारा खिला रहे है.
कोरोना महामारी के चलते अचानक लगे लॉकडाउन में आम आदमी ही नहीं, बल्कि बेजुबान जानवर (पशु और कुत्ते) भी दिक्कत में आ गए थे। उन्हें खाने से लेकर पीने के लिए पानी तक नहीं मिल पा रहा है। प्रशासन की ओर से अपने स्तर पर प्रयास किए जा रहे है। लेकिन फिर भी कई इलाकों में बेजुबानों का बुरा हाल है। इसमें समाज सेवी लोग व पुलिस भी सहयोग कर रही हैं, जिससे उक्त जानवरों का जीवन भी सामान्य तरीके से चलता रहे। भाजपा के नगर उपाध्यक्ष कोटद्वार अमित शर्मा के द्वारा लॉकडाउन में लगातार गौवंश एवं अन्य पशुओ के लिए चारे की व्यवस्था पहले दिन से ही लगातार की जा रही है. बेजुबान जानवर भूखे न रहे इसके लिए अमित शर्मा लगातर चारे की व्यवस्था कर पशुओ को चारा खिला रहे है.
“भाजपा नगर उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि मेरी पंसद जनता की सेवा करना था जिस कारण मैने राजनीति को चुना । कोरोना महामारी में आम जनता को और बेजुबानो को इस समय सहायता की आवश्यकता है जिसे की हम लोग बखूबी निभा रहे है । इस महामारी को देखते हुए निराश्रित गौवंश एवं अन्य पशु भूखे न रहे इसके लिए हम प्रयासरत हैं । उन्होने सभी से बेजुबानों व गरीब लोगो की मदद करने का आह्वान किया है ।”
Discussion about this post