posted on : अक्टूबर 27, 2021 3:14 अपराह्न
कोटद्वार : कोतवाली कोटद्वार पर 10 जून 2021 को वादी भगवान सिंह पुत्र स्व. कुंवर सिंह रावत निवासी उमरावनगर पोओ पदमपुर मोटढाक कोटद्वार पौड़ी गढवाल ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि दीपक कुमार पुत्र स्व. संधारा सिंह तोमर निवासी रेस कोर्स देहरादून ने उनके बेटे को वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 2,00,000/- (दो लाख रूपये) धोखाधडी की है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु.अ.सं. – 118/2021 धारा- 420 भादवि पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार के सुपुर्द की गयी। जनपद में हो रही ठगी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व ठगी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी तथा आम जनमानस से हो रही इस प्रकार की ठगी की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कु. पी. रेणुका देवी के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी, क्षेत्राधधिकारी कोटद्वार अनिल कुमार जोशी के निर्देशन, प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभारी सीआईयू विजय सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार मय पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं सुरागरसी पतारसी कर उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त दीपक तोमर को 26 अक्टूबर 2021 को आशारोडी देहरादून से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त
- दीपक तोमर पुत्र स्व. सहेन्द्र सिंह तोमर निवासी ग्राम मलकपुर थाना कोतवाली बडौत जिला बागपत हाल- दुधली रोड नौकाहिल होटल त्यागी गार्डन थाना नेहरूकालोनी जनपद देहरादून।
पंजीकृत अभियोग
- मु.अ.सं.- 118/2021 धारा- 420 भादवि
पुलिस टीम
- उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार-कोतवाली कोटद्वार
- आरक्षी 335 नापु चेतन सिंह- कोतवाली कोटद्वार
- आरक्षी 440नापु अमरजीत- सीआईयू कोटद्वार
- आरक्षी 218नापु आबिद अली- सीआईयू कोटद्वार


