कोटद्वार (शैलेन्द्र सिंह): यथा नाम तथा गुण, पर्यावरण मित्र नाम का अर्थ और महत्व अब लोगों को धीरे-धीरे समझ आने लगा है । पौडी जिले के प्रवेश द्वार कोटद्वार पर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों के साथ बाहर से प्रवेश आने वाले मेहमानों और उनकी गाड़ियों को कोरोना के प्रकोप से बचाने के साथ नगर में एक कोने से दूसरे कोने तक फागिंग से लेकर सैनिटाइजिंग के काम में लगी सफाई मित्रों की टीम को लोग दिल से धन्यवाद दे रहे है ।
नगर निगम कोटद्वार द्वारा नगर क्षेत्र के अंतर्गत कोरोना वायरस के बचाव के लिये पर्यावरण मित्रों द्वारा शहर की सफाई के साथ ही सफाई निरीक्षक सुनील व सोमेन्द्र के नेतृत्व में पर्यावरण मित्रों द्वारा सम्पूर्ण एरिया में प्रत्येक दुकानों,वार्डो को सेनिटाइजर किया जा रहा है।इसके अलावा नालियों में ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव, एवं पूरे निगम एरिया को डोर टू डोर जा कर निगम कर्मियों द्वारा सेनिटाइजर किया जा रहा है साथ ही बाहर से आने वाले वाहनों को भी सेनिटाइज किया जा रहा है, और बाजार में लोगों में कोरोना वायरस के बचाव के लिए लोगों में डिस्टनसिंग होना जरुरी है जिसके लिए निगम द्वारा दुकानों के सामने एक एक मीटर दूरी पर गोले बनाये गये है, साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए डोर टू डोर कूड़ा गाड़ी से लोगों को घरों में ही रहनी की अपील निगम द्वारा की जा रही हैं,इसके लिए नगर के सभी पार्षद, एवं व्यापार मण्डलों द्वारा सफाई निरीक्षकों एवं पर्यावरण मित्रों द्वारा किया जा रहे कार्य एवं सहयोग के लिए सभी नगर वासियों ने धन्यवाद दिया है ।
Discussion about this post