कोटद्वार । यांत्रिक वाहिनी गौरव सैनानी समिति से जुड़े मैकेनाइज्ड इन्फेन्टी रेजीमेंट के गौरव सेनानियों ने कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री केयर फंड व मुख्यमंत्री राहत कोष में पंद्रह पंद्रह हजार की धनराशि जमा की ।
समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद भारद्वाज व कोषाध्यक्ष हीरामणी सिल्सवाल ने तहसील परिसर में दो पंद्रह हजार के चेक पहला प्रधानमंत्री व दूसरा मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिए उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा को सौंपा।
समिति अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि वर्तमान में समूचा विश्व कोरोना महामारी से जुझ रहा है। इससे हमारा देश भी अछूता नहीं है। उसके खात्मे के लिए हमारे देश में निरन्तर प्रयास रहे है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। कहा कि सभी संपन्न लोगों को इस संकट की घड़ी में आगे आना चाहिए और जरूरमंदों की मदद करनी चाहिए।
Discussion about this post