कोटद्वार । कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है। जिस कारण लोग घरों में रहने को मजबूर हो गए जिसका सबसे ज्यादा असर असंगठित क्षेत्रों में कर काम करने वाले लाखों मजदूरों कामगारों पर पड़ा जिस कारण रोज कमा कर खाने वाले कामगारों के आगे भूखे रहने की स्थिति उत्पन्न हो गई। शुरुआत में तो कई सामाजिक संगठन और संस्थाएं इन कामगारों की मदद के लिए आगे भी आए बढ़ते लाकडाउन की वजह से कई सामाजिक संगठनों ने अपने मदद हाथ के पीछे खींचने शुरू कर दिए। मगर आज भी कुछ सामाजिक संस्थाएं ऐसी है। जो लगातार इन कामगारों और गरीबों की दयनीय परिस्थितियों को समझते हुए आज भी इन कामगारों की भूख मिटाने के लिए निरंतर प्रयासरत है रोज कई सौ भूखे लोगों को हर रोज साफ.सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खाना बनाकर बांट रहे हैं और इन कामगारों को दो समय का भोजन उपलब्ध करा रहे हैं इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जी हां हम बात कर रहे हैं कोटद्वार के करुणा सामाजिक सेवा संस्थान उन कार्यकर्ताओं की जो रोज सुबह और शाम को 400 से 500 लोगो के लिए खाना बना कर शहर के विभिन्नन स्थानों में जाकर भूखे मजदूरों को खाना बांट रहे हैं। और अब तक 26000 हजार भूखे लोगों को खाना बनाकर बांट चुके हैं।
Discussion about this post