कोटद्वार । भारत विकास परिषद् कोटद्वार के तत्वावधान में नगर निगम के वार्ड नम्बर 14 में 30 जरूरतमंद परिवारो को राशन (आटा, चावल, दाल, मसाले, तेल इत्यादि ) वितरण किया गया ।
भारत विकास परिषद कोटद्वार के अध्यक्ष गोपाल चन्द्र बंसल ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए किये गये लाॅकडाऊन से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारो के समक्ष रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो रही है । ऐसे परिवारो की मदद के लिए भारत विकास परिषद् की ओर से वार्ड नंबर 14 जौनपुर में 30 जरूरतमंद परिवारो को चिन्हित कर राशन (आटा, चावल,दाल, मसाले, तेल इत्यादि ) वितरित किया गया ।परिवारो के चिह्नित करने में पार्षद आशा चौहान ने सहयोग किया ।
इसके आलवा भारत विकास परिषद् व श्रीगोपाल गौलोक धाम सेवा संस्थान की ओर से प्रतिदिन शहर में धूमने वाले गाय, कुत्ते, बन्दर इत्यादि पशुओ को चारा, कुट्टी ,बन्द ,बिस्कुट इत्यादि देने का कार्य अविरल जारी है ।इस अवसर पर अध्यक्ष गोपाल चन्द्र बंसल, कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल,कैलाश अग्रवाल, राजेंद्र जखमोला, अवधेश अग्रवाल,महेश गोयल, सत्यपाल सिंह नेगी उपस्थित थे ।
Discussion about this post