कोटद्वार (शैलेन्द्र सिंह ): प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री एवं कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के विधायक डाक्टर हरक सिंह रावत ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले सभी चिकित्सा केंद्रों, थाने, चौकियों, नगरनिगम को सेफ्टी गाउन किट बांटने की पहल पूरे प्रदेश में सबसे पहले शुरू कर समाजसेवा की मिसाल पेश की है।
स्थानीय विधायक एवं मंत्री हरक सिंह की ओर से पहले चरण में लगभग 1500 सेफ्टी गाउन किट नगरनिगम, पुलिस व चिकित्सालय में वितरित किए गये । कोटद्वार में निवासरत ऐसे परिवारों को राशन किट बांटी जिनके पीले कार्ड बने हुए है किंतु स्थिती दयनीय बनी हुई थी जोकि शर्म के कारण आगे भी नही आ पा रहे थे । वहीं उन्होंने कोटद्वार के कुछ पत्रकारों को भी आर्थिक सहायता के साथ मास्क, सेनेटाइजर व दवांइया बांटी हैं। डॉ. हरक सिंह रावत ने कोविड-19 के इस महायुद्ध में सबसे आगे की पंक्ति में खड़े पुलिस,नगरनिगम के कर्मचारियों, पत्रकारों एवं स्वास्थ्य कर्मियों का दिल से धन्यवाद किया है। उन्होंने इन सब के अलावा मास्क और सैनिटाइजर भी कोरोना योद्धाओं को वितरित किये व आगे भी करते रहेंगे ।
डॉ. हरक सिंह रावत द्वारा मंगलवार को पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया । जिससे उनका हौसला बढ़ सके । वर्तमान में प्रथम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं में पर्यावरण मित्र ही है जो अपनी जान की परवाह किये बिना अपने कार्य को सम्पादित कर रहे है ।
Discussion about this post