कोटद्वार । गढवाल जीप टैक्सी समिति में टैक्स माफी न करने तक वाहन न चलाने का निर्णय लिया है । समिति ने अध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत के नेतृत्व में बुधवार को उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा को ज्ञापन सौपा । जिसमें उन्होने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा लाॅकडाउन में गाइडलाइन जारी कि सार्वजनिक वाहनों के आवाजाही में छूट दी गई है किंतु हमारी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि जब तक सरकार एक वर्ष का टैक्स माफ नहीं कर देती तब तक हम अपनी गाड़ियों का संचालन नहीं करेगे ।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में वाहन स्वामियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है । सरकार ने वाहनों के संचालन के निर्देश तो दे दिए हैं लेकिन शासन से लिखित में कोई गाइडलाइन नहीं दी है । वाहन स्वामियों को काफी नुकसान हुआ है किन्तु सरकार द्वारा अभी तक टैक्स माफ भी नहीं किया गया है तो इस प्रकार वाहनों का संचालन कैसे संभव हो पाएगा । सरकार को इस आपदा की घडी में एक वर्ष के टैक्स में छूट देनी चाहिये । इस अवसर पर समिति के समस्त पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे ।
Discussion about this post